ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी से क्लीन चिट पा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने गुरुवार (30 जून) को एक स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के सामने एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की है. 

कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख दी है. आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन जांच एजेंसी ने मई में दायर चार्जशीट में आर्यन का नाम आरोपियों की सूची से बाहर रखा था. 

एनसीबी ने “पर्याप्त सबूतों के अभाव” के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था. आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा किया था.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के सीएम पद छोड़ते ही कंगना रनौत ने निकाली अपनी भड़ास, कही ये बात

आर्यन खान ने अपने वकीलों अमित देसाई और राहुल अग्रवाल के माध्यम से स्पेशल कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है, जिसमें चार्जशीट का हवाला देते हुए अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की गई. 

24 वर्षीय आर्यन को एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई के तट पर गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से पहले आर्यन खान ने 20 दिन से अधिक समय जेल में बिताया था. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का बदल गया लुक, फोटो देख दीवाने हुए फैंस

मुंबई पुलिस को कहीं से टिप मिली थी कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर रेव पार्टी होनी है. इसके बाद एनसीबी के अधिकारी भी अंडरकवर होकर क्रूज पर सवार हो गए. पुलिस ने जिस ‘कॉर्डेलिया’ क्रूज़ शिप को अपने क़ब्ज़े में लिया था, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस क्रूज शिप का टिकट 80 हजार रुपये का था.