इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर KFG चैप्टर 2 खूब धमाल मचा रहा है. ये फिल्म साल 2018 में आई केएजी का दूसरा पार्ट है. 14 अप्रैल को ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गई लेकिन KGF 2 का क्रेज पहले वाले पार्ट से ज्यादा देखने को मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 600 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन में कलेक्शन काफी शानदार रहा है. फिल्म में रॉकी का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार यश के करियर की ये सबसे बेहतरीन फिल्म रही है लेकिन इससे पहले भी एक्शन अवतार में यश ने खूब धमाल मचाया है.

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की बहु बनने के लिए करिश्मा-करीना की मां ने दी थी अग्नि परीक्षा!

KGF फेम यश की 5 धमाकेदार फिल्में

View this post on Instagram

A post shared by Yash (@thenameisyash)

1. राजधानी (Rajdhani)

साल 2011 में आई फिल्म राजधानी यश के किरयर की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है. फिल्म में कुछ नौजवानों की काहनी को दिखाया गया है जो देश और समाज के लिए कुछ ना कुछ करते हैं. फिल्म में यश के अलावा प्रकाश राज, चेतन चंद्रा और सत्या मुख्य किरदारों में थे. इस फिल्म को देखने के लिए आप किसी भी ओटीटी पर जा सकते हैं जहां ये फिल्म फ्री है.

2. ड्रामा (Drama)

साल 2012 में फिल्म ड्रामा आई जो रोमांटिक और थ्रिलर से भरपूर थी. इस फिल्म में यश के साथ राधिका पंडित ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि साल 2016 में यश ने राधिका के साथ असल जिंदगी में शादी कर ली औरआज भी वे साथ हैं. इस फिल्म का हिंदी वर्जन आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

3. गूगली (Googli)

साल 2013 में आई फिल्म गूगली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें यश और कृति खरबंदा लीड रोल में थे. फिल्म गूगली को SIIMA अवॉर्ड्स में 11 नॉमिनेशन दिए गए थे जिसमें से फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स जीते थे. अगर आप इस फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो ये आपको यूट्यूब पर आसानी से मुफ्त में देखने को मिल सकती है.

4. गजकेसरी (Gajkesari)

यश की बेहतरीन फिल्मों में एक गजकेसरी भी है जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसके बाद यश की इमेज रोमांटिक एक्टर के तौर पर बनी लेकिन अपनी इस इमेज को तोड़ने के लिए यश ने दूसरी एक्शन वाली फिल्में कीं. इस फिल्म का नाम गजकेसरी इसलिए है क्योंकि इसमें कृष्णा नाम के एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी जिसमें पुनर्जनम की कहानी को दिखाया गया था.

5. मास्टरपीस (Masterpiece)

साल 2015 में आई यश की फिल्म मास्टर पीस एक फैमिली ड्रामा थी जिसमें आपको एक्शन दबाकर देखने को मिलेगा. ये ऐसी फिल्म थी जिसपर प्रोडक्शन कंपनी होमबाले फिल्म्स और यश ने साथ में काम किया था. इस कंपनी ने आगे चलकर यश की KGF को भी प्रोड्यूस किया. मास्टरपीस का हिंदी वर्जन आप यूट्यूब पर देख सकते हैं