एक दौर था जब एक्ट्रेसेस का काम फिल्मों में सिर्फ डांस, रोमांस और एक ट्विस्ट लाने के लिए होता था लेकिन अब समय बहुत बदल गया है. अब एक्ट्रेसेस अकेले दम पर फिल्मों को बहुत ऊपर तक ले जाती हैं और लोग उनके कामों को पसंद कर भी करते हैं. भारत में कई ऐसी महान महिलाएं हुई हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है जिनके ऊपर इंडस्ट्री में बायोपिक्स भी बनी हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC: मुनमुन दत्ता का 9 साल छोटे Tappu के साथ चल रहा है अफेयर? जानें सच्चाई

हाल ही में कंगना ने फिल्म थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया है और इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर ने इन बायोपिक्स में शानदार काम किया.

कंगना रनौत

फिल्म थलाइवी के अलावा कंगना रनौत ने साल 2017 में फिल्म मणिकर्णिका की. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी. कंगना रनौत अपने अभिनय के दम पर कई फिल्मों को सुपरहिट करवा चुकी हैं जिसमें क्वीन, पंगा, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में शामिल हैं.

प्रियंका चोपड़ा जोनस

साल 2014 में फिल्म मैरी कॉम आई, जो रेसलर मैरी कॉम के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया. फिल्म में मैरी कॉम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया था. आज आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच जबरदस्त तकरार, देखें लेटेस्ट वीडियो

सोनम कपूर आहूजा

साल 2016 में नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म नीरजा रिलीज हुई. नीरजा भनोट एक एयरहॉस्टेज थीं और साल 1983 में एक प्लेन आतंकवादियों द्वारा हाइजैक हो गया था. इसके बाद नीरजा भनोट ने अपनी सूझ-बूझ से सभी लोगों को प्लेन से बाहर निकाल लिया लेकिन अंत में उनका निधन हो जाता है. इस फिल्म में नीरजा भनोट का किरदार सोनम कपूर आहूजा ने निभाया था.

जाह्नवी कपूर

साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल की बायोपिक रिलीज हुई. कोरोना काल में लॉकडाउन लगा था और इस वजह से फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई लेकिन नेटफ्लिक्स पर ही लोगों ने इसे पसंद किया. यह फिल्म कारगिल युद्ध के दौरान एक महिला पायलट की कहानी पर आधारित है. फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया था.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: करीना कपूर खान सहित इन सितारों के घर हुआ बप्पा का स्वागत, देखें तस्वीरें