बॉलीवुड जितन शीर्ष पर था अब लोग उससे उतनी ही दूरी बनाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगभग 2 सालों से हर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. ऐसा क्यों हो रहा है ये तो सभी जानते हैं लेकिन इस बात को कहने से सभी डरते भी हैं. मगर बॉलीवुड के बेबाक फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इसकी वजह बताई. अनुराग ने अपने हाल ही के एक बयान में बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत गए हैं तब से ही हर फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बनाते तो वो भी लोग बॉयकॉट करने लगते.

यह भी पढ़ें: किस हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है लाल सिंह चड्ढा?

अनुराग कश्यप ने लाल सिंह चड्ढा पर क्या कहा?

11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन रिलीज होने वाली है और ट्विटर पर लगातार बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. इसपर अनुराग कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कुछ बातें कहीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अनुराग ने कहा, ‘आज अगर मुझे ब्लैक फ्राइडे या गैंग्स ऑफ वासेपुर बनानी होती तो मैं नहीं बना पाता. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने कई स्क्रिप्ट लिखी जिनपर कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं था. जिन फिल्मों पर पॉलिटिक्स या रिलिजन से दूर दूर से भी नाता है उन फिल्मों पर कोई पैसा नहीं लगाना चाहता.’

अनुराग ने आगे कहा कि डर की वजह से कोई भी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करना चाहता है ऐसे में हम फिल्म कैसे बनाएं? अगर आज के समय में आपको कुछ भी कहना है तो फिल्म कैसे बनाएंगे इसपर चर्चा होनी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: पहले भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं आमिर और अक्षय, तब ऐसा हुआ था फिल्मों का हाल

अनुराग कश्यप ने आगे कहा, ‘देश के लोग आज बॉयकॉट के कल्चर को सीख गए हैं. हम बहुत अजीव समय में जी रहे हैं. मौत के दो साल बाद भी हर दिन सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड करता है. ये अजीब समय है जब हर फिल्म या हर किसी को बॉयकॉट किया जा रहा है. पॉलिटिक्स पार्टीज हो या इंडियन क्रिकेट टीम या फिर फिल्म इंडस्ट्री हर कोई इसे झेर रहा है. अगर आपका बॉयकॉट नहीं हुआ तो आप बेकार हैं.’

यह भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने लड़कियों को लेकर ऐसा क्या कहा, जो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया

जानकारी के लिए बता दें, अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा 19 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसमें तापसी पन्नू नजर आएंगी. अनुराग ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे, अगली, बॉम्बे वेलवेट, गुलाल, मनमर्जियां, सत्या जैसी फिल्में बनाई हैं.