हर साल पूरे भारत में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती हैं. जिसमें एक से एक सुपरस्टार को कास्ट किया जाता है. फिल्में सुपरस्टार्स के नाम पर ही कमाल कर देती हैं. लेकिन सोचिए कि अगर एक ही फिल्म में दो दिग्गज सुपरस्टार्स को ले लिया जाए, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या फिर छा जाएगी. सीधी सी बात है कि अगर दो दिग्गज सुपरस्टार्स एक ही फिल्म में आ रहे हों, तो फिल्म को इसका बड़ा फायदा होता है और दोनों ही सुपरस्टार्स की फैन फॉलोइंग का सपोर्ट फिल्म को मिलता है. ऐसा ही कुछ बहुत जल्द आपको देखने को मिलने वाला है. जी हां, बहुत जल्द मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत (Amitabh-Rajinikanth Film) पूरे 32 साल बाद एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस दृश्य को देखने के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Box Office: सितंबर 2023 में क्या रहा बॉक्स ऑफिस का हाल, कितनी फिल्में हुई Hit कितने Flop

थलाइवर 170 में नजर आएगी बिग बी और थलाइवा की जोड़ी

साउथ के दिग्गज कलाकारों में से एक रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों (Amitabh-Rajinikanth Film) के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वह आज के समय में भी ‘जेलर’ जैसी हिट फिल्में दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन जी भी किसी न किसी बड़े प्रोजेक्ट में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अब आपको ये जानकर यह खुशी होगी दोनों ही सुपरस्टार अब एक ही फिल्म में दिखने वाले हैं. जी हां, बिग बी और थलाइवा की यह जोड़ी आगामी फिल्म ‘थलाइवर 170’ में नजर आने वाली है. दर्शकों के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज जैसा साबित होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर दिसंबर 2023 में होगा Big Clash, 2050 करोड़ का दांव और शाहरुख के सामने 5 स्टार्स की होगी चुनौती

पहले भी कई फिल्मों में यह जोड़ी आ चुकी है नजर

‘हम’, ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी बिग बी और रजनीकांत की जोड़ी अब तकरीबन तीन दशक बाद फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ वापसी कर रही है. कुछ दिनों पहले इसको लेकर खबरें आई थीं, लेकिन आज मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के ‘थलाइवर 170’ में होने का आधिकारिक एलान कर दिया है. रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘थलाइवर 170’ के निर्माताओं ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का क्रू में स्वागत किया. इसकी घोषणा आज यानी 3 अक्तूबर को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई है.

लाइका प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बिग बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘थलाइवर 170 के लिए भारतीय सिनेमा के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं. टीम अमिताभ बच्चन की विशाल प्रतिभा के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है.’ इसके साथ ही रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल के बाद फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगे. यह सुपर जोड़ी आखिरी बार 1991 की फिल्म ‘हम’ में एक साथ नजर आई थी.