भारत के सबसे प्रसिद्ध गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) के 14वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. 7 अगस्त को शो के प्रीमियर एपिसोड में अभिनेता आमिर खान, भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री और बॉक्सर मैरी कॉम बतौर गेस्ट, इस शो (KBC) का हिस्सा बने थे. वहीं सोमवार, 8 अगस्त को सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया जो की बेहद रोमांचक रहा.

यह भी पढ़े: KBC 14: केबीसी हॉट सीट तक पहुंचने के लिए कहां खेल सकते हैं Online Quiz

शो के फॉर्मेट के अनुसार फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल (Dulichand Agarwal) हॉट सीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. एपिसोड के दौरान दुलीचंद ने अमिताभ बच्चन से खूब मजेदार बातचीत की, यहां तक की अपने कॉलेज के दिनों के किस्से भी उन्हें सुनाए. इस दौरान दुलीचंद जी ने बिग बी से कुछ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर खुद अमिताभ बच्चन सहित सभी दर्शक हैरान रह गए. शो में प्रोफेसर ने कहा कि बिग बी पर दुलीचंद का कर्जा है.

यह भी पढ़े: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति के विजेताओं को देने के लिए कहां से आएगा पैसा

दुलीचंद ने सुनाए कॉलेज के किस्से

दुलीचंद ने बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कहा, “कॉलेज के दिनों में, मेरे दोस्त मेरे नाम दुलीचंद को लेकर मुझे चिढ़ाया करते थे. उन्होंने आगे बताया कि मेरे एक दोस्त के कहने पर मेरा नाम दुलीचंद से डीसी कर दिया गया और फिर मेरे सभी दोस्त मुझे डीसी बुलाने लगे.”

बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपका नाम तो सुंदर है और आपको अच्छा लगा होगा लेकिन डीसी और एसी एक करेंट की तरह लगा होगा.” यह सुनकर दुलीचंद भी हंसने लगे. आगे जब दुली चंद ने 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार कर लिया तो अमिताभ ने उन्हें चेक दिया. इस पर दुलीचंद कहने लगे कि इसमें 10 रुपए कम है और उन रुपयों का अमिताभ बच्चन पर कर्जा है. अब यह बात सुनकर अमिताभ सहित वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. आगे दुलीचंद जी के पूरी बात समझाने पर ही अमिताभ राहत महसूस करते हैं.

यह भी पढ़े: KBC 14: धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ KBC 14, लेकिन क्या है इस बार पूछे जाने वाला ‘धन अमृत का प्रश्न’

दुलीचंद के कर्जदार हैं अमिताभ बच्चन 

दुलीचंद कहते हैं कि साल 1978 में जब वह कॉलेज में पढ़ रहे थे तब अमिताभ की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ रिलीज हुई थी. दुलीचंद ने आगे कहा, “मैं उस वक्त कॉलेज में पढ़ता था और कम पैसों में अपना खर्चा चलाता था. लेकिन मैं फिल्म देखने के लिए 10 रुपए लेकर गया अब इस 10 रुपए में टिकट से लेकर खाना खाने और साइकिल में हवा भरवाने जैसे सभी काम निपटाने थे लेकिन चूंकि यह पहला शो था इस वजह से वहां बहुत भीड़ थी.

यह भी पढ़े: KBC 14 के दूसरे एपिसोड में दुलीचंद ने जीते 50 लाख,अब क्या धन अमृत प्रश्न पर अटकेंगे?

टिकट लेने के दौरान किसी ने मेरा पॉकेट मार लिया. भीड़ को भगाने के लिए पुलिस आ गई और डंडे भी पड़ने लगे. दुलीचंद आगे कहते हैं कि फिर मैंने कसम खाई कि मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा और बच्चन साहब से ही यह पैसे लूंगा. कभी अगर देखा भी तो बच्चन साहब के साथ ही देखूंगा. बस फिर क्या था. दुलीचंद के इस मजेदार किस्से ने अमिताभ बच्चन को खूब हंसाया.

बता दें कि दुलीचंद अग्रवाल अभी भी गेम में बने हुए हैं और 50 लाख रुपए जीत चुके हैं. केबीसी के अगले एपिसोड में वह 75 लाख रुपए के सवाल का जवाब देते हुए नजर आएंगे.