Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक के साथ-साथ सदी के महानायक कहे जाते हैं. अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में एक बड़ा नाम है जिन्हें कई नामों से बुलाया गया है. उन्हें कभी शहंशाह तो कभी बिग बी कहा जाता है. वहीं, उन्हें एंग्री यंग मैन की भी उपाधि दी गई है. आपको बता दें, Amitabh Bachchan की उम्र 80 साल हो चुकी है. लेकिन उनका क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है. इतने उम्र तक क्रेज किसी भी अभिनेता का नहीं रहा है जितना अमिताभ बच्चन का है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म पहले से कम हो गई है. लेकिन उन्होंने अपना नया मुकाम टीवी को चुना है जहां उनकी तूती बोलती है. हर साल कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन के साथ वह टीवी के दर्शकों से जुड़ते हैं. वहीं, कंटस्टेंट के तौर पर हजाराों लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता है. ये उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है. वहीं अमिताभ के लिए भी ये बड़ी बात है कि वह सीधे-सीधे अपने फैन्स से जुड़ते हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं Nana Patekar? जानें असली नाम से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई और फैमली तक सब
Amitabh Bachchan कितने पढ़े लिखे हैं
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था. अमिताभ के पिता हिरवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि थे. हालांकि अमिताभ ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया. उन्होंने नौकरी की और कई काम किये. लेकिन अंत में वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े. लेकिन वहां भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा. अमिताभ बच्चन ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई नैनीताल से की है.वहीं, उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से BSC की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं एल्विश यादव? जान लें उनका असली नाम, परिवार, एजुकेशन और नेटवर्थ
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी. जिसमें उनके साथ हेमा मालिनी थी. हालांकि, अमिताभ बच्चन को स्टारडम 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिला. जो सुपरहिट साबित हुई थी.