Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं. अमिताभ बच्चन को एक गंभीर चोट लग गई है. जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है. बिग बी को हैदराबाद में एक शूटिंग के दौरान चोट लगी इस वजह से वह घायल हो गए हैं. एक एक्शन सीन के दौरान उन्हें ये चोट लगी जिसके बाद शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन डॉक्टरों की निगरानी में और उनका इलाज चल रहा है.

प्रोजोक्ट के की शूटिंग के दौरान लगी अमिताभ बच्चन को चोट

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि, हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी.अमिताभ बच्चन ने बताया- रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Kiara Advani New Look: पिंक ड्रेस में कियार आडवाणी का दिखा नया रूप, आपने किया नोटिस?

डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

बताया जा रहा है कि, हैदराबाद के AIG अस्पताल में अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन किया गया. चेकअप के बाद बिग बी घर वापस आ गए हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ेंः श्रद्धा कपूर जीती हैं लग्जीरियस लाइफ, जानें उनकी कुल संपत्ति कितनी है

बिग बी को सांस लेने में आ रही है दिक्कत

इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन को काफी दर्द हो रहा है और उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही है.हालांकि, उन्हें दवाई दी गई है उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा.

अमिताभ संग हुए इस हादसे के बाद उनके सभी कामों और शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है. जब तक अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक फिल्म या शूटिंग से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा.