रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाड़ली का नाम सामने आ गया है. फैंस इस पल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया. उन्होंने उस पोस्ट में अपनी बेटी के नाम के खूबसूरत मतलब भी बताएं (Alia and Ranbir Daughter Name Meaning) और ये भी बताया कि किस व्यक्ति ने ये नाम सुझाया था.

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 कब रिलीज होगी? फिल्म में कौन-कौन हैं, जानें सबकुछ

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने क्या रखा अपनी बेटी का नाम?

आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में आलिया ने अपनी बेटी की पहली झलक भी फैंस के साथ साझा की. आप फोटो में देख सकते हैं कि रणबीर और आलिया अपनी लाड़ली को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में कपल की बेटी का सिर्फ सिर ही नजर आ रहा है. फोटो ब्लर है, लेकिन रणबीर-आलिया की बेटी की झलक को देखकर फैंस में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने गलवान और भारतीय सेना को लेकर क्या कहा है? जानें

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट में बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है बता दें कि आलिया रणबीर ने अपनी लाडली बेटी का नाम ‘Raha’ रखा है. पोस्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि ये नाम उनकी दादी यानी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने रखा है.

क्या है आलिया-रणबीर की बेटी के नाम का मतलब?

आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के नाम का मतलब फैंस के साथ साझा किया. आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि राहा का मतलब एक डिवाइन पाथ होता है. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम का अलग-अलग भाषाओं में भी मतलब बताया.

आलिया भट्ट ने लिखा कि-

1. स्वाहिली में जाॅय

2. संस्कृत में वंश बढ़ाने वाला

3. बंगाली में रेस्ट, कंफर्ट, रिलीफ

4. अरेबिक में शांति

इसके अलावा इस नाम का मतलब हैप्पीनेस, फ्रीडम और सुख देने वाला भी होता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के घर में होने जा रही है पहली Wild Card एंट्री, सुंबुल को मिलेगा इनका साथ

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट आगे लिखती है कि ‘राहा अपने नाम की तरह ही है. हमने जब पहली बार उन्हें गोद में लिया तो हमने ये सब कुछ महसूस किया.’ आलिया ने अपनी बेटी का उनकी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया अदा भी किया. आलिया लिखती है कि ‘थैंक्यू राहा, हमारी फैमिली में लाइफ लाने के लिए. ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है.