आलिया भट्टरणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की शादी इस समय चर्चा में बनी हुई है. यह कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधा और उसके बाद ही इस फंक्‍शन की एक के बाद एक तस्‍वीरें सामने आ रही है. कल यानि 16 अप्रैल को आलिया और रणबीर का रिसेप्शन था, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. आलिया और रणबीर को शादी की बधाई सभी दे रहे हैं. आलिया ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की थी, ऐसे में अब उनके लहंगे की कीमत और नक्काशी भी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि इसमें सोने और चांदी से नक्काशी की गई थी.

मेहंदी फंक्शन का लहंगा

आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी की रस्म के लिए फ्यूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था. आलिया का ये लुक उनके ब्राइडल लुक से भी ज्यादा तारीफें बटोर रहा है. आलिया भट्ट ने मेहंदी की रस्म में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. अब मनीष मल्होत्रा ने इस लहंगे के डीटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया के घर पहुंचे किन्नरों ने मांगी इतनी मोटी रकम, जानें फिर क्या हुआ

कितना अनोखा है आलिया का लहंगा

आलिया के इस लहंगे में 180 पैचेस लगे हुए थे. इसके साथ ही इस लहंगे को आलिया ने बिना दुपट्टे के साथ ही कैरी किया था. इसके साथ ही मनीष मल्होत्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आलिया का इस लहंगे को तैयार करने में 3000 घंटों का हैंडवर्क किया गया हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जब गुत्थी बनी रणबीर कपूर की दुल्हन’, सुनील ग्रोवर ने शेयर की मजेदार फोटो

सोने चांदी की नक्काशी की गई

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

आलिया भट्ट का लहंगा लोगों का दिल जीत रहा था, इस लहंगे में रंगों का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिला था. आलिया के इस लहंगे की एक खास बात ये भी है कि इसपर असली सोने और चांदी की नक्काशी की गई है. इस लहंगे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इस लहंगे के साथ आलिया भट्ट ने कुंदन ज्वेलरी कैरी की थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी पढ़ें: कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं पहना लाल जोड़ा, शास्त्रों में बताया गया महत्व