बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी. इसके बाद बॉलीवुड सहित उनके फैंस की तरफ से तमाम बधाइयां आने लगी. हर किसी ने आलिया बधाई दी लेकिन बहुत से फैंस के मन में ये बात आई कि क्या आलिया भट्ट का बेहतरीन करियर अब खत्म हो जाएगा? ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद प्रेग्नेंसी और उसके बाद एक्ट्रेसेस का फिगर बिगड़ जाता है. ऐसा कई एक्ट्रेसेस के साथ हुआ जब एक्ट्रेस मां बनी और उन्हें फिल्में भी मिलीं लेकिन पर्दे पर वे चली नहीं.

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

यह भी पढ़ें: WWE: सुपरस्टार John Cena के 20 साल पूरे, वापसी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

इन 5 एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी के बाद दाव पर लगा करियर

ऐसा कहते हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेसेस की ब्रांड वैल्यू कम हो जाती है. ऐसा कई एक्ट्रेसेस के साथ हुआ जब वे करियर के शिखर पर होते हैं और करियर अच्छा चल रहा होता है तो शादी कर लेती हैं और उसके बाद उनका करियर करीब-करीब खत्म सा हो जाता है. जानें इन एक्ट्रेसेस में कौन-कौन हैं?

1. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने आराध्या के जन्म के कुछ साल बाद कमबैक किया लेकिन दर्शकों ने उन्हें नकार दिया. ऐश्वर्या का जादू प्रेग्नेंसी के बाद कम होने लगा.

2. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

90 के दशक की धक-धक गर्ल ने बच्चों की परवरिश के बाद फिल्म नचले से कमबैक किया था लेकिन फ्लॉप रहीं. उसके बाद माधुरी ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें खास रिस्पॉन्स ना मिला.

3. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)

90 के दशक में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने खूब लोकप्रियता बटोरी. साल 2002 तक उन्होंने हिट फिल्में दीं लेकिन साल 2003 में उन्होंने शादी की और कुछ सालों में वे दो बच्चों की मां बन गईं. उसके कई साल बाद जब करिश्मा ने कमबैक किया तो दर्शकों ने उन्हें खास तवज्जो नहीं दी.

4. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

साल 2018 में अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो आई और उसके बाद 2021 में वे एक बच्चे की मां बनी. अब अनुष्का के पास बहुत कम फिल्में हैं और उनके पास कम प्रोजेक्ट्स भी हैं. अक्सर वे अपनी बच्ची वामिका की देखरेख में ही रहती हैं तो उनका करियर भी डगमगाता नजर आ रहा है.

5. शिल्पा शेट्टी (Shila Shetty)

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज होगी Samrat Prithviraj, जानें कब और कहां देख सकेंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की उम्र 40 के पार हो चुकी है. 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा दो बच्चों की मां हैं. शादी के बाद जब उन्होंने हंगामा 2 से कमबैक किया तो उनका जादू नहीं चला. हाल ही में उनकी फिल्म निकम्मा आई लेकिन वो भी फ्लॉप हो गई.