बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कम समय में कई सुपरहिट फिल्में दीं. खास बात ये है कि उन्हें अपनी फिल्में हिट करने के लिए किसी बड़े एक्टर के नाम का सहारा नहीं लेना होता है. अकेले के दम पर वे कई फिल्मों को हिट करा देती हैं और इसका ताजा उदाहरण फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म में वे एकलौती बड़ी कलाकार हैं,हालांकि कुछ समय के लिए अजय देवगन हैं लेकिन लीड रोल आलिया भट्ट का ही है.

15 मार्च को आलिया भट्ट अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी आने वाली 5 बड़ी फिल्मों की लिस्ट बताएंगे.

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में

1. आरआरआर (RRR)

एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर 25 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

2. ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra)

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी. इनके अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी मुख्य किरदारों में होंगे. 

3. डार्लिंग्स (Darlings)

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म डार्लिंग्स में आलिया लीड रोल में होंगी. जिसमें वे बदरू कुरैशी का किरदार निभाएंगी. फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे.

4. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky aur Rani ki Prem Kahani)

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में आलिया एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी और साथ ही नजर आएंगे धर्मेंद्र और जया बच्चन भी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है लेकिन फिल्म को संभवत: 2023 में रिलीज किया जाएगा.

5. हार्ट ऑफ स्टोन (Heartof Stone)

आलिया भट्ट को हाल ही में हॉलीवुड फिल्में मिली है जिसका नाम हार्ट ऑफ स्टोन है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी लेकिन ये आलिया के करियर की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.