यशराज फिल्म्स बैनर्स (Yashraj Films) तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उम्मीदें जताई जा रही थीं. फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली तो मेकर्स इसे OTT पर लाने का प्रबंध कर रहे हैं. निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विदी की फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी चिल्लर, सोनी सूद और संजय दत्त जैसे किरदार नजर आए. फिल्म सिनेमाघरों से हटकर अब ओटीटी पर समाने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म आप कब और कहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म पर बहस के बीच जानें सम्राट पृथ्वीराज चौहान का असली इतिहास

इस दिन से ओटीट पर देखें सम्राट पृथ्वीराज

अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का पोस्टर शेयर किया गया है. उसके कैप्शन पर लिखा गया, ‘एक ऐसे योद्धा की कहानी जो निडरता से चीजों को लीड करता है. सम्राट पृथ्वीराज 1 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर.’

यशराज फिल्म्स के साथ लाइसेंसिंग डील के साथ बंटी और बबली-2, जयेशभाई जोरदार के बाद अब सम्राट पृथ्वीराज का भी प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा. इंडिया टीवी की वेबसाइड के मुताबिक, अक्षय कुमार ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होन पर कहा, ‘अपने तीन दशक के करियर में उन्हें इतने बड़े ऐतिहासिक किरदार को निभाने का मौका नहीं मिला था. बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. बहुत उत्सुक हूं कि 1 जुलाई से ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगा.’

यह भी पढ़ें: ‘भाई फ्लॉप फिल्मों की लाशें बिछा दी’,KRK ने ऐसे उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक!

बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के आस-पास बताया गया था लेकिन फिल्म ने बमुश्किल 60 से 70 करोड़ का ही कारोबार किया. फिल्म को भूल भुलैया-2 ने बहुत पीछे छोड़ दिया. इस वजह से रिलीज के ठीक एक महीने के बाद ही ये फिल्म ओटीटी पर जारी की जा रही है.