काफी समय से ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट को लेकर काफी विवाद चल रहा था. मगर अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट सामने आ ही गई. अक्षय कुमार ने 10 फरवरी को सोशल मीडिया पर सोनू सूद और संजय दत्त के किरदारों को रिवील करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई है.

फिल्म पृथ्वीराज पहले जनवरी में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे 10 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं. चलिए बताते हैं बाकियों का क्या-क्या किरदार होगा?

यह भी पढ़ें: OTT की इन 5 Best Web Series में लगा एक्शन और बोल्डनेस का तड़का, एक बार जरूर देखें

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज 

यशराज बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज में सोनू सूद भी हैं जो रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ के भी हीरो बन गए हैं. इस फिल्म में सोनू चांद वरदाई का किरदार निभाएंगे और YRF के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इनका मोशन पोस्टर सामने आया है. साथ ही अक्षय कुमार ने भी चारों किरदारों का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से!, द ग्रेस सम्राट पृथ्वीराज का ऐतिहासिक सफर 10 जून को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी.’

सोनू सूद के अलावा संजय दत्त काका कान्हा और मानुषी चिल्लर पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. गौरतलब है कि मानुषी चिल्लर साल 2017 में Miss World बन चुकी हैं और इस फिल्म से वे अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म की कहानी डॉ चंद्रप्रकाश द्वेदी ने लिखी है और उन्होंने ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया है जबकि फिल्म को यशराज बैनर्स तले बनाया गया है.

अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट फिल्म अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में बच्चन पांडे, गोरखा, रक्षाबंधन जैसी बेहतरीन फिल्में हैं जो बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बिकिनी पहनकर कॉलेज जा सकते हैं क्या?’, शर्लिन चोपड़ा का प्रियंका गांधी से सवाल