OMG 2 Box Office Collection Day 22: फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. अब फिल्म 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है लेकिन अभी इसमें समय लगेगा क्योंकि फिल्म 140 करोड़ के ऊपर तो है लेकिन 145 के ऊपर नहीं है. अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हालांकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्म गदर 2 से अक्षय की फिल्म काफी पीछे है लेकिन फिर भी अक्षय की फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म ओएमजी 2 ने अभी तक कितने की कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Who was Abdul Telgi: कौन था अब्दुल तेलगी?
फिल्म ओएमजी 2 ने अभी तक कितने की कमाई की? (OMG 2 Box Office Collection Day 22)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 15.03 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.02 करोड़, छठवें दिन 7.02 करोड़, आठवें दिन 4.75 करोड़, 9वें दिन 10.50 करोड़, 10वें दिन 13 करोड़, 11वें दिन 4 करोड़, 12वें दिन 3.35 करोड़, 13वें दिन 3 करोड़, 14वें दिन 2.08 करोड़, 15वें दिन 1 करोड़, 16वें दिन 3.25 करोड़, 17वें दिन 3.50 करोड़, 18वें दिन 1.20 करोड़, 19वें दिन 1.50 करोड़, 20वें दिन 1.75 करोड़, 21वें दिन 1.65 करोड़ और 22वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 22 दिनों में 142.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ओएमजी 2 अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और ये फिल्म के लिए अच्छी खबर है.
यह भी पढ़ें: Kushi IMDb Rating: कैसी है विजय देवरकोंडा और सामंथा की फिल्म कुशी? जानें कितने स्टार मिले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ओएमजी 2 का बजट (OMG 2 Budget) 50 करोड़ रुपये थे और फिल्म इस आंकड़े को काफी समय पहले पार कर चुकी है. अब फिल्म सिर्फ मुनाफा ही कमा रही है और मेकर्स इस आंकड़े से काफी खुश हैं. हालांकि फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म गदर 2 अक्षय की इस फिल्म से काफी आगे है लेकिन मेकर्स इस कमाई से काफी खुश हैं क्योंकि बड़ी फिल्म के साथ क्लैश होने पर भी अक्षय की फिल्म हिट हो गई ये बड़ी बात है. अब फिल्म ओएमजी 2 के पास 6 सितंबर तक कमाई करने का और समय है क्योंकि 7 सितंबर से शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही.
यह भी पढ़ें: Who Is Premoday Khakha: प्रेमोदय खाखा कौन है? जान लें उसका पद, परिवार और पूरा मामला