Agent Box Office Collection: अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) की फिल्म ‘एजेंट’ (Agent) बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते से टिकी . हालांकि, इसके कलेक्शन में एक हफ्ते में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म Agent 28 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी. पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली थी. लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई (Agent Box Office Collectio) लगातार गिर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म एजेंट का कुल बजट 40 करोड़ है. लेकिन सात दिनों में एजेंट ने अपनी आधी कमाई भी नहीं की है.आपको बता दें, फिल्म एजेंट हिंदी में रिलीज नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः Ponniyin Selvan 2 के एक्ट्रर Vikram की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, जानें फीस और लग्जरी लाइफ

Agent Box Office Collection चौथे दिन कितना कमाया

फिल्म Agent ने पहले दिन करीब 6 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन इसके बाद वीकेंड पर शनिवार और रविवार को कमाई (Agent Box Office Collectio) में गिरावट दिखी. अब एक हफ्ते में इसका कलेक्शन का ग्राफ और भी नीचे आ गया है. फिल्म ने पहले दिन 5.95 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन 1.6 करोड़, तीसरे दिन 88 करोड़, चौथे दिन 53 लाख, पांचवें दिन 43 लाख, छठे दिन 42 लाख और अब सातवें दिन करीब 39 लाख की कमाई की है. यानी सात दिनों में फिल्म ने करीब 10.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म सात दिन बाद सिनेमाघरों में टिकती है या नहीं ये देखना है.

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni संग रिश्ते को क्यों दाग मानती है साउथ एक्ट्रेस Raai Laxmi

बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेल्वन का दबदबा बना हुआ है. हालांकि, छठे और सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन अब डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आ चुका है. PS2 का कलेक्शन एक हफ्ते में 120 करोड़ से अधिक पहुंच गया है. वहीं, KKBKKJ भी रोजोना 1 से डेढ़ करोड़ की कमाई कर रहा है.