Bholaa Box Office Collection Day 44: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ती हैं. खासतौर पर एक्शन-थ्रिलर फिल्में तो लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन फिल्म भोला के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म भोला रेंगते हुए 100 करोड़ के पास तो पहुंची लेकिन उसे पार ना कर पाई. फिल्म भोला साउथ फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है और इसे लोगों ने खास पसंद नहीं किया. अजय देवगन ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है और फिल्म में वो लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आए. अब चलिए आपको फिल्म भोला की 44 दिनों की कमाई बातते हैं.
यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 1: फिल्म छत्रपति का कितना है ओपनिंग कलेक्शन? यहां जानें
फिल्म भोला ने 44वें दिन कितना कमाया? (Bholaa Box Office Collection Day 44)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 12.02 करोड़, चौथे दिन 13.48 करोड़, पांचवे दिन 4.5 करोड़, छठवें दिन 4.8 करोड़, सातवें दिन 3.2 करोड़, आठवें दिन 3.2 करोड़, 9वें दिन 3.51 करोड़, 10वें दिन 3.9 करोड़, 11वें दिन 4.9 करोड़, 12वें दिन 1.6 करोड़, 13वें दिन 1.6 करोड़, 14वें दिन 1.45 करोड़, 15वें दिन 1.55, 16वें दिन 1.75 करोड़, 17वें दिन 2.2 करोड़, 18वें दिन 2.50 ,19वें दिन 1 करोड़ और 20वें दिन 1 करोड़, 21वें दिन 1.3 करोड़, 22वें दिन 90 लाख, 23वें दिन 20 लाख रुपये, 24वें दिन भी 25 लाख, 25वें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया.
वहीं फिल्म भोला ने 26वें दिन 21 लाख, 27वें दिन 15 लाख, 28वें दिन 25 लाख, 29वें दिन 20 लाख, 30वें दिन 30 लाख, 31वें दिन 20 लाख, 32वें दिन 25 लाख, 33वें दिन 15 लाख, 34वें दिन 10 लाख, 35वें दिन 10 लाख, 36वें दिन 5 लाख, 37वें दिन 12 लाख, 38वें दिन 10 लाख, 39वें दिन 5 लाख, 40वें दिन 7 लाख, 41वें दिन 7.2 लाख, 42वें दिन 4 लाख, 43वें दिन 2 लाख और 44वें दिन 5 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म भोला ने 44 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 92.93 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म भोला ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है लेकिन भारत में अभी 100 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई है.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 8: 100 करोड़ के कितना करीब है फिल्म ‘द केरल स्टोरी’? यहां जानें