Bholaa Box Office Collection Day 38: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला को रिलीज हुए लगभग 38 दिन हो चुके हैं. फिल्म लोगों को पसंद आई और अभी भी सिनेमाघरों में लगी है लेकिन कुछ मामलों में फिल्म को वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. फिल्म के निर्माता-निर्देशक अजय देवगन ने इन दो पदों को संभालते हुए फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका भी निभाई. फिल्म को लेकर काफी मेहनत की गई लेकिन 38 दिनों के बाद भी फिल्म भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई. चलिए आपको फिल्म भोला के 38 दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Release Date: जवान फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, इन 7 फिल्मों की बढ़ गई टेंशन!
फिल्म भोला के 38वें दिन का कलेक्शन (Bholaa Box Office Collection Day 38)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 12.02 करोड़, चौथे दिन 13.48 करोड़, पांचवे दिन 4.5 करोड़, छठवें दिन 4.8 करोड़, सातवें दिन 3.2 करोड़, आठवें दिन 3.2 करोड़, 9वें दिन 3.51 करोड़, 10वें दिन 3.9 करोड़, 11वें दिन 4.9 करोड़, 12वें दिन 1.6 करोड़, 13वें दिन 1.6 करोड़, 14वें दिन 1.45 करोड़, 15वें दिन 1.55, 16वें दिन 1.75 करोड़, 17वें दिन 2.2 करोड़, 18वें दिन 2.50 ,19वें दिन 1 करोड़ और 20वें दिन 1 करोड़, 21वें दिन 1.3 करोड़, 22वें दिन 90 लाख, 23वें दिन 20 लाख रुपये, 24वें दिन भी 25 लाख, 25वें दिन 30 लाख, 26वें दिन 21 लाख, 27वें दिन 15 लाख, 28वें दिन 25 लाख, 29वें दिन 20 लाख, 30वें दिन 30 लाख, 31वें दिन 20 लाख, 32वें दिन 25 लाख, 33वें दिन 15 लाख, 34वें दिन 10 लाख, 35वें दिन 10 लाख, 36वें दिन 5 लाख, 37वें दिन 12 लाख और 38वें दिन 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ें: Virupaksha Box Office Collection Day 15: फिल्म विरुपाक्ष की कमाई 15वें दिन गिरा धड़ाम से नीचे
इस हिसाब से फिल्म भोला ने अब तक 92.62 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म भोला ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है लेकिन भारत में अभी 100 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई है. फिल्म भोला साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है और बहुत से लोग वो फिल्म काफी पसंद करते हैं. इस वजह से भी फिल्म भोला 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई. हालांकि फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है. अब लोगों को फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार है और खबर है कि फिल्म को जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor Net Worth in Hindi: लग्जरी लाइफ जीने वाली सोनम कपूर हैं अरबों की मालकिन, जानें उनकी कुल संपत्ति