बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के हिंदी भाषा को भारत की राष्ट्रीय भाषा बताने पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कर्नाटक के प्रमुख नेता और अभिनेता इस बहस में कूद गए हैं. कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अजय देवगन की उनके बयान पर खिंचाई की है और कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अजय देवगन के ट्वीट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिंदी कभी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं थी, जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी ने कन्नड़ अभिनेता सुदीप संजीव की टिप्पणी का समर्थन किया कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है और सीधे बॉलीवुड अभिनेता पर हमला करते हुए उन्हें बीजेपी का मुखपत्र बताया. कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में कहा, “अजय देवगन ने भाजपा के एक राष्ट्र, एक कर, एक भाषा और एक सरकार के हिंदी राष्ट्रवाद के मुखपत्र के रूप में बड़बड़ाया है.”
सिद्धारमैया ने बुधवार शाम कहा था, “हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी. हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है.”
विवाद बुधवार को शुरू हुआ जब अजय देवगन ने कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी.” वह कन्नड़ अभिनेता सुदीप संजीव पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिन्हें केवल सुदीप के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Kichcha Sudeep? हिंदी भाषा विवाद पर अजय देवगन से भिड़े
हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म “KGF: Part 2” पर एक टिप्पणी का जवाब देते हुए सुदीप ने कहा था, “हर कोई कहता है कि एक कन्नड़ फिल्म पैन इंडिया स्तर पर बनाई गई थी लेकिन एक छोटी सा सुधार ये है कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है.” बता दें कि “KGF: Part 2” ने उत्तर भारत में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलीवुड कई पैन इंडिया फिल्में बनाता है जो तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होती हैं लेकिन उसी पैमाने पर सफलता पाने के लिए संघर्ष करती हैं.
किच्चा सुदीप के बयान पर सबसे पहले अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.
यह भी पढ़ेंः अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच क्या छिड़ी है बहस, जानें पूरी कहानी
वहीं, किच्चा ने अजय देवगन को जवाब में लिखा, सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर.
एक और ट्वीट में किच्चा ने लिखा, मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं. मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहतां. चाहता हूं कि यह यहीं खत्म हो जाए. जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार और विशेज. उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूं.
यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण बनी Cannes Film Festival की जूरी मेंबर, लिस्ट में कई बड़े नाम
किच्चा आगे और लिखा, और सर अजय देवगन, मुझे समझ आया जो आपने हिंदी में टेक्स्ट भेजा है. यह इसलिए क्योंकि हम सभी हिंदी की इज्जत करते हैं, उससे प्यार करते हैं और हमने यह भाषा सीखी है. कोई गिला नहीं सर, लेकिन मैं बस यही सोच रहा हूं कि अगर मैंने यही ट्वीट कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो क्या स्थिति बनती. क्या हम सभी इंडिया से बिलॉन्ग नहीं करते हैं सर?
इसके बाद अजय देवगन ने भी किच्चा सुदीप को जवाब दिया और लिखा, हेलो किच्चा सुदीप. तुम मेरे दोस्त हो. मेरी गलतफहमी दूर करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैंने हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री को एक देखा है. हम सभी हर भाषा की इज्जत करते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि सभी हमारी भाषा की इज्जत करें. शायद, ट्रांसलेशन में कुछ खो गया था.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt इस मामले में बनी दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी
इस पर फिर किच्चा ने जवाब दिया, ट्रांसलेशन्स और इंटरप्रेटेशन्स तो दृष्टिकोण हैं सर, इसलिए बिना वजह जाने रिएक्ट नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैटर आखिर है क्या वह मैटर करता है. अजय देवगन सर, मैं आपको ब्लेम नहीं करता हूं. शायद, मेरे लिए वह खुशनुमा पल होता जब आपसे मुझे किसी क्रिएटिव चीज पर सराहना मिलती. प्यार और रिगार्ड्स.
गौरतलब है कि, साउथ की हाल में पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इससे पहले बाहुबली फिल्म ने भी सभी को हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः यशवर्धन की पर्सनालिटी के आगे पिता गोविंदा भी फेल, देखें लेटेस्ट तस्वीरें