Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी दर्शक भी काफी पसंद करते हैं लेकिन ये फिल्में च्वाइस वाली ही होती हैं. क्योंकि हर फिल्म लोगों को पसंद आए ये जरूरी नहीं है. इसी साल कई साउथ की फिल्में रिलीज हुईं लेकिन फ्लॉप रहीं वहीं कुछ फिल्मों को हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद किया. मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 भी ऐसी ही एक साउथ की फिल्म है जो कई भाषाओं में रिलीज हुई और सभी में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: फिल्म KKBKKJ ने 16वें दिन कितना कमाया? जानें कैसी है रफ्तार
फिल्म ‘PS2’ की 9वें कितनी हुई कमाई? (Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने पहले दिन 24 करोड़, 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.35 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठवें दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़, आठवें दिन 5.5 करोड़ और 9वें दिन 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म PS 2 ने भारत में टोटल कमाई 142.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म हर जगह पसंद की जा रही है और फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खबरों के मुताबिक फिल्म पीएस 2 का बजट 400-500 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट है जो ऐश्वर्या राय, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम, सोभिता धूलिपाला, कार्थी और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी है. फिल्म चोलवंश के एक युद्ध पर आधारित है और इसके पहले पार्ट को साल 2022 में काफी पसंद किया गया था. इस बार के पार्ट को भी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कास्ट को अच्छी फीस भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection Day 38: क्या फिल्म भोला ने छू लिया 100 करोड़ का आंकड़ा? यहां जानें 38वें दिन का कलेक्शन