Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 24: मणिरत्नम हमेशा अपनी बेहतरीन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनाईं जो हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई और सभी सफल रही. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 अब थिएटर्स से हट गई है, बस नोएडा-दिल्ली के एक-दो सिनेमाघरों में लगी है और वो भी हटने ही वाली है. फिल्म का कलेक्शन भी अब खत्म सा होने लगा है, हालांकि दुनियाभर में फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा?
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 24 दिनों में कितना कमाया? (Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 24)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.05 करोड़, छठवें दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़, आठवें दिन 5.5 करोड़, 9वें दिन 8.7 करोड़, 10वें दिन 9.7 करोड़, 11वें दिन 4 करोड़, 12वें दिन 3.53 करोड़, 13वें दिन 2.66 करोड़, 14वें दिन 2.33 करोड़, 15वें दिन 1.50 करोड़, 16वें दिन 2.42 करोड़, 17वें दिन 2.31 करोड़, 18वें दिन 1.25 करोड़, 19वें दिन 86 लाख, 20वें दिन 50 लाख, 21वें दिन 75 लाख, 22वें दिन 80 लाख, 23वें दिन 30 लाख और 24वें दिन 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने 24 दिनों में 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पीएस 2 का बजट 400-500 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट है जो ऐश्वर्या राय, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम, सोभिता धूलिपाला, कार्थी और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी है. फिल्म चोलवंश के एक युद्ध पर आधारित है और इसके पहले पार्ट को साल 2022 में काफी पसंद किया गया था. इस बार के पार्ट को भी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कास्ट को अच्छी फीस भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 4: फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस ने 4 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई, सभी फिल्मों को पछाड़ा