Afwaah IMDb Rating: ‘घूमकेतु’, ‘रात अकेली है’ और ‘सीरियस मेन’ से सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की हैट्रिक लगाने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पिछले साल रिलीज हुई ‘हीरोपंती 2’ में एक नया लुक देखने को मिला. स्टाइलिश कपड़े, सुपरस्टार जैसे रंग और संवाद में अंग्रेजी का बार-बार इस्तेमाल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगभग उसी रास्ते पर चल पड़े हैं, जिस तरह मनोज बाजपेयी ने अपने करीबी दोस्त और निर्देशक हंसल मेहता के साथ फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ में किया था. लेकिन, फिल्म ‘अफवाह’ के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के सामने ऐसा कोई बहाना नहीं है. फिल्म ‘सीरियस मेन’ के बाद वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म ‘अफवाह’ में अमेरिका से लौटे ऐसे शख्स के रोल में लेकर आए हैं, जो एक मोबाइल कंपनी के जरिए देश की तस्वीर बदलने का सपना देखता है.

यह भी पढ़ेंः ‘The Kerala Story’ फिल्म का बजट और स्टार कास्ट फीस जान लीजिए

अफवाह की कहानी (Afwaah Story)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘अफवाह’ में बताती है कि कैसे एक अफवाह लोगों के जीवन को बदल देती है. एक समाज जिसने अपना शोध करना बंद कर दिया है और एक ऑनलाइन फॉरवर्ड आपको मौत के घाट उतार सकता है.

यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 रिलीज होने से पहले कर रहा बंपर कलेक्शन, Blockbuster फिल्मों को छोड़ा पीछे

अफवाह आईएमडीबी रेटिंग (Afwaah IMDb Rating)

आईएमडीबी पर अब तक अफवाह को 10 में से पांच स्टार दिए गए हैं. अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी हमारे पास नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से पांच स्टार दिए गए हैं. आईएमडीबी रेटिंग फिल्म की रिलीज के 24 घंटे बाद आती है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग के बारे में कोई भी जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Bad Boy Box Office Collection Day 7: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी की ‘बैड बॉय’ की एक हफ्ते में कितनी कमाई

अफवाह कास्ट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
भूमी पेडनेकर
तापसी पन्नू
शारिब हाशमी
सुमित कौल
सुमीत व्यास
कार्ल ज़ोहन