टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी खुद दी है. बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है. पहले भी एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बायोपिक बन चुकी हैं. इन सभी में से धोनी की बायोपिक को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके साथ ही अब एक और दिग्गज सौरव गांगुली की जिंदगी को भी फिल्मी पर्दे पर दिखाया जाएगा.

अपनी बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी, एक सफर जिसे देखा जाना चाहिए. रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी सफर पर एक बायोपिक बनाएंगे और इसे बड़े पर्दे पर सभी के सामने लाएंगे.”

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों हुआ आर अश्विन का चयन, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह

बॉलीवुड में खिलाड़ियों की बायोपिक के इस ट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी पर भी बायोपिक तैयार हो रही है. मिताली राज की बायोपिक में तापसी पन्नू महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली है तो वहीं झूलन की बायोपिक में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नजर आएंगी.  

गांगुली की बायोपिक तैयार हो रही है ये तो पक्का हो गया है अह यह देखना दिलचस्प होगा कि पर्दे पर पूर्व कप्तान का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा.

यह भी पढ़ेंयुजवेंद्र चहल: भारत का सबसे सफल T20I गेंदबाज, जो इस वक्त ठगा हुआ महसूस कर रहा होगा

बता दें कि भारत के कुछ सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का सफर भी बेहद ही कमाल का रहा है. सौरव को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उस समय मिली थी जब टीम इंडिया पर मैच फिक्सिंग के तमाम आरोप लग रहे थे. लेकिन इसके बाद गांगुली ने टीम को संभाला और 2003 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गए.

ऐसा माना जाता रहा है कि टीम इंडिया को विदेशी धरती पर जीत सिखाने वाले सौरव गांगुली ही हैं. इसके साथ ही लॉर्ड्स के मैदान की बालकनी में गांगुली ने जश्न मनाने का तरीका आज भी कोई क्रिकेट फैन नहीं भूला होगा. 

यह भी पढ़ें: T20 WC Squad: टीम इंडिया को इन 5 खिलाड़ियों को जरूर से जरूर चुनना चाहिए था