बेहतरीन गायक अदनान सामी (Adnan Sami) को कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता मिली है. अब वे अपनी दूसरी पत्नी रोया फरयाबी और बेटी मदीना सामी खान के साथ भारत में ही रहते हैं. मगर उनका बेटा अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) पाकिस्तान में रहते हैं और पेशे से गायक व एक्टर दोनों हैं. अदनान सामी और उनके बेटे की तस्वीरों को देखकर आप बिल्कुल दोनों में फर्क नहीं कर सकते हैं. उनके फोटो खिंचवाने का अंदाज, हंसने का तरीका सबकुछ कार्बन कॉपी जैसा लगता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में हो सकती है शाइनी आहूजा की एंट्री, इस वजह से खाई जेल की हवा
पिता अदनान सामी की तरह दिखते हैं अजान
साल 1993 में अदनान सामी ने फिल्म हिना की खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार के साथ शादी की थी. वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. जेबा और अदनान का बेटा अजान सामी खान हैं जो इस समय पाकिस्तान के सफल गायक और एक्टर हैं.
अदनान सामी और जेबा बख्तियार की शादी मात्र 4 सालों तक चली और साल 1997 में वे अलग हो गए. मगर अदनान सामी और उनके बेटे का कनेक्शन कभी खत्म ना हुआ. अजान की परवरिश पाकिस्तान मे ही हुई क्योंकि तलाक के बाद अजान मां के पास रहे.
अजान के बचपन की तस्वीरें बिल्कुल अदनान सामी के उन दिनो जैसी है जब वे भी खूब गोल-मटोल हुआ करते थे. मगर अदनान सामी ने वजन कम किया और अब वे स्लिम हो गए हैं और जितने हैंडसम अदनान हुए हैं उतने ही हैंडसम उनके बेटे अजान भी नजर आते हैं. कई तस्वीरों में तो दोनों एक जैसे ही लगते हैं.
अजान ने कई सुपरहिट गाने गाए और प्रोड्यूस भी किए हैं. साल 2014 में उनकी शादी सोफिया बिलग्रामी से हुई जिनसे उन्हे दो बच्चे इब्राहिम सामी खान और लिली सामी खान हैं. फिलहाल वे इंग्लैंड में रहते हैं क्योंकि अजान ने ब्रिटिश लड़की से शादी की और अजान का आना-जाना रहता है, फिलहाल वे पाकिस्तान के पॉपुलर ड्रामा सीरियल इश्क-ए-ला में काम कर रहे हैं.