Shah Rukh Khan और सलमान खान को लेकर एक्शन फिल्म बनाएंगे आदित्य चोपड़ा!
शाहरुख खान और सलमान खान. (फोटो साभार: Instagram/SalmanKhan)
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स शाहरुख खान (Salman Khan) और सलमान खान (Shah Rukh Khan) ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई ना कोई दूसरे की फिल्म में कैमियो ही करता है. मगर अब दोनों साथ में पूरी फिल्म में नजर आएंगे और इसकी कहानी खुद आदित्य चोपड़ा लिखेंगे जो यशराज फिल्म्स के मालिक हैं. यशराज बैनर बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस है जिसमें टाइगर और वॉर जैसी एक्शन फिल्में बन चुकी हैं और अब बारी शाहरुख-सलमान की है जब वे एक बड़ी एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'Ek Villain Returns'का पहला गाना 'गलियां रिटर्न्स' रिलीज, वीडियो हुआ वायरल
शाहरुख और सलमान साथ में करेंगे फिल्में
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सलमान खान और शाहरुख खान की तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा है, 'अनदेखा, सलमान खान और शाहरुख खान यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म में? सिर्फ चर्चा है पेपर में ये बात फिलहाल नहीं है. शमशेरा के बाद यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी एक्शन फिल्में लाइन में हैं. पठान, टाइगर और वॉर-2. यशराज फिल्म्स की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर आधिकारिक घोषणा आने तक के लिए इतजार कीजिए.'
सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस इस बात को सुनकर काफी खुश हैं. अगर ये एक्शन फिल्म आती है तो धमाल मचा देगी क्योंकि सालों से लोग इन दोनों को साथ में पर्दे पर देखने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि यशराज फिल्म्स की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा लिखेंगे जो बहुत फिल्में बनाते हैं. आदित्य चोपड़ा ने डीडीएलजे, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी और बेफिक्रे जैसी फिल्मों की कहानी लिखी और इन्हें निर्देशित भी की और इनमें से दो सुपरहिट तो एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
यह भी पढ़ें: आर माधवन की फिल्म Rocketry का जलवा कायम, पर 9.2 रेटिंग
अगर बात शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने की है तो इन्होंने साल 1994 में आई फिल्म करण-अर्जुन में साथ काम किया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी लेकिन उसके बाद दोनों ने हम तुम्हारे हैं सनम में साथ काम किया. इसके बाद एक-दूसरे की फिल्मों में सिर्फ कैमियो किया. शाहरुख की फिल्म कुछ-कुछ होता है में सलमान ने, सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा में शाहरुख ने, ट्यूबलाइट में शाहरुख ने, शाहरुख की जीरो में सलमान ने कैमियो किया.