जहां एक ओर विजयदशमी (Vijayadashmi 2022) का पर्व पूरे भारत वर्ष में जोर शोर से मनाया गया. तो वहीं दिल्ली में भी कई जगहों पर बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया. इस दौरान एक्टर प्रभास (Prabhas) भी दिल्ली के लवकुश रामलीला (Lavkush Ramlila) में पहुंचे. आपको बता दें कि वह आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में भगवान राम का रोल निभा रहे हैं.  लवकुश रामलीला में  दर्शकों को फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर (Adipurush Teaser) भी दिखाया गया. इस दौरान प्रभास की धनुष हाथ में लिए फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस दौरान तीर छोड़कर प्रभास ने रावण का दहन भी किया.

यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के रावण पर बवाल, जानें वाल्मीकि की रामायण में कैसा है लंकापति का वर्णन

आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर हर तरफ काफी विवाद छिड़ा हुआ है. पहले तो फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX को लेकर दर्शकों में काफी आक्रोश देखने को मिला. सभी तरफ इसको लेकर आवाज उठाई जा रही है. इसके साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान के रावण लुक को लेकर लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. लगातार इस फिल्म को बैन करने की भी मांग तेजी से उठ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser को लेकर सोशल मीडिया पर हुआ बवाल, शेयर हो रहे Funny Memes

फिल्म आदिपुरुष का टीजर लांच होने के बाद से इस फिल्म पर  कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई हैं. बता दें कि हिंदू सेना ने अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने के लिए सूचना प्रसारण सचिव को पत्र तक लिख दिया है. आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि विदेशी फंडिंग से भगवान श्री राम की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे कमाने के लिए हमारे धर्म ग्रंथ रामायण से छेड़छाड़ करना गलत है. आधुनिकता के नाम पर रामायण को गेम के रूप में प्रसारित करना गलत है. इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. अत: इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाई जाए.