KBC 14 Play Along 17 August, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 9: रामसर कन्वेंशन के अनुसार, इनमें से किस दिन को विश्व आर्द्रभूमि दिवस की मान्यता दी जाती है?

ऑप्शन:

A. 2 फरवरी

B. 15 जनवरी

C. 19 दिसंबर

D. 18 मार्च

उत्तर: A. 2 फरवरी

रामसर कन्वेंशन के अनुसार, इनमें से 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस की मान्यता दी जाती है. विश्व आर्द्रभूमि दिवस प्रतिवर्ष 02 फरवरी, 2022 को दुनिया भर में आयोजित किया जाता है. यह दिवस 02 फरवरी, 1971 को ईरानी शहर रामसर में ‘आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन’ को अपनाने की तारीख को चिह्नित करता है. यह दिवस पहली बार वर्ष 1997 में मनाया गया था.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 17 August के सभी सवाल और उनके जवाब

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन कौन से व्यक्ति, जुलाई 2022 में वहां के राष्ट्रपति बने?

2019 में किस देश ने श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार प्रदान किया था?

सामान्यतः अपने प्रकृतिक वास में, पेंगुइन इनमें से किस जानवर के संपर्क में कभी नहीं आएगा?

इनमें से किस भारत रत्न विजेता का जन्म और मृत्यु दोनों, भारत के बाहर किसी देश में हुई थी?

रामसर कन्वेंशन के अनुसार, इनमें से किस दिन को विश्व आर्द्रभूमि दिवस की मान्यता दी जाती है?

पुलिस विभाग में ईओ विंग किस प्रकार के अपराधों की जांच करते हैं?

किस भारतीय खिलाड़ी ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर #JavRun चैलेंज लॉन्च किया था?

इनमें से क्या 1942 के एक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का नाम है?

इंटरनेट पर एथेरियम और डोजकॉइन इनमें से किसके उदाहरण हैं?