Aashiqui 3 Star Cast: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भट्ट कैंप की सुपरहिट आशिकी सीरीज की तीसरी कड़ी को साइन किया है. जी हां हम बात फिल्म आशिकी 3 की कर रहे हैं जिसकी घोषणा आज हुई. कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर करके बताया है कि आने वाली फिल्म Aashiqui 3 में वे भी नजर आएंगे. अब इस आशिकी 3 की स्टारकास्ट (Aashiqui 3 Star Cast) में कौन-कौन हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Aashiqui 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो आएगी 90’s की याद

आशिकी-3 में कौन-कौन होगा शामिल?

कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें भूषण कुमार, अनुराग बासु, मुकेश भट्ट और प्रीतम नजर आ रहे हैं. मगर ये सभी आशिकी 3 की अनाउंसमेंट के लिए इकट्ठा हुए.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Spl: गुरु-शिष्य के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में

इसके साथ ही कार्तिक ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें साल 1990 में आई फिल्म आशिकी का सुपरहिट गाना ‘अब तेरे बिन’ बज रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी? जानें यहां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ये फिल्म मोहित सूरी डायरेक्ट करने वाले थे. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट नजर आने वाले थे मगर अब लीड एक्टर कार्तिक आर्यन हैं ये कंफर्म हो चुका है. फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु करेंगे और मुकेश भट्ट इसे प्रोड्यूस करेंगे. वहीं टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कंपनी में गाने बनेंगे जिसे प्रीतम तैयार करेंगे. इसके अलावा फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जैसे ही कोई खबर फिल्म को लेकर आती है हम आपको अवगत कराएंगे.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Movie Ticket: इस दिन मात्र 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें, भट्ट कैंप की सुपरहिट सीरीज है आशिकी जो पहली बार साल 1990 में आई थी और उसमें राहुल रॉय मुख्य रोल में नजर आए थे. उस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था और अनु अग्रवाल लीड एक्ट्रेस थीं. साल 2013 में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी आशिकी-2 आई जिसमें आदित्य रॉय और श्रृद्धा कपूर लीड रोल में थे. ये दोनों फिल्म सुपरहिट रहीं और गाने आज भी लोगों के फेवरेट हैं.