. New Delhi, Delhi, India
Aarya 3 Teaser जारी, धांसू रोल में नजर आएंगी सुष्मिता सेन, देखें
सुष्मिता सेन की सीरीज का टीजर (फोटो साभार: Instagram/@sushmitasen)
सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद वर्ष 2020 में बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. राम माधवानी के पॉपुलर वेब शो आर्या से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली अदाकारा को बहुत पसंद किया गया था. यही वजह है कि 2021 में दर्शकों के डिमांड पर इस वेब सीरीज का दूसरा सीक्वल रिलीज किया गया था. एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए सुष्मिता सेन की इस वेब सीरीज के तीसरे सीक्वल पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Femina Miss India: बेहद खूबसूरत हैं मिस इंडिया Sini Shetty, देखें फोटोज
सुष्मिता सेन के साथ इस वेब सीरीज में सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया और विकास कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब यह खबर आ रही है कि राम माधवानी ने सुष्मिता सेन के इस वेब सीरीज के तीसरे सीक्वल पर काम हो चुका है और उनकी सीरीरज का तीसरा भाग रिलीज के लिए तैयार है. जी हां, सुष्मिता सेन की आर्या 3 का टीजर लॉन्च किया गया है. इसमें एक्ट्रेस का धांसू लुक देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'तारे जमीं पर' के दर्शील सफारी का बदल गया लुक, किए बॉलीवुड एक्टर भी फेल
कुछ समय पबले पिंकविला को यह बताया गया था कि 'राम और उनकी टीम ने आर्या 3 के स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है. वह सब इस पार्ट में ड्रामा और थ्रिल्स को अगले स्तर पर ले जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. आर्या उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और वह नहीं चाहते कि थर्ड पार्ट में कोई भी चीज अधूरी रह जाए. अभी तक, वह यह उम्मीद कर रहे हैं कि थर्ड पार्ट की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जाए.'
यह भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान की रोमांटिक फोटो हुई वायरल, बीच पर मना रहे वैकेशंस