बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में बेटी इरा खान (Ira Khan) का 25वां बर्थडे मनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार किड्स में एक हैं इरा खान जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. चाहे वो बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करें या बर्थडे की तस्वीरें हों जिसमें उनके पापा और मां सालों बाद साथ नजर आए. इरा ने 8 मई को अपना 25 बर्थडे मनाया और सोशल मीडिया पर आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता और बेटी इरा खान एक ही फ्रेम में सालों बाद नजर आए.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, बोलीं-फाइनली घर आई हमारी परी
आमिर खान ने मनाया बेटी इरा खान का बर्थडे
इरा खान के बर्थडे पर आमिर खान का ने स्विमिंग पार्टी रखी जिसमें आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान भी नजर आए. फोटो देखने पर लगा कि आमिर, इरा और आजाद के अलावा इरा की मां रीना दत्ता भी नजर आईं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
India.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तस्वीर पर किसी फैन ने कहा, ‘अब परिवार कंपलीट लगता है.’ वहीं दूसरे ने कहा वाह क्या बर्थडे पार्टी है. पापा, बेटी और मां, सभी साथ हैं. इसी तरीके से सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. लोग हैरान इसलिए हो रहे हैं क्योंकि ऐसा बहुत साल बाद हुआ है कि आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता एक फ्रेम में साथ नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के हमशक्ल..कौन हैं इब्राहिम कादरी? हुबहू किंग खान जैसा स्वैग
बता दें, साल 1986 में आमिर खान ने रीना दत्ता के साथ लव मैरिज की थी. इनसे इन्हें इरा और जुनैद दो बच्चे हुए लेकिन किरण राव से शादी करने के लिए आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक दे दिया लेकिन वे दोस्त आज भी हैं और इस फ्रेम में उन्हें साथ देखकर आमिर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, हालांकि उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की, लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट