11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स-ऑफिसर (Box Office) पर टकराएगी. ये खबर कंफर्म हो चुकी है और आमिर की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन (Rakshabandhan) एक ही दिन रिलीज होगी. दोनों के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कर ली है. इससे पहले भी बॉक्स-ऑफिस पर कई बड़े एक्टर्स की फिल्में एक साथ BO पर टकरा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान, अक्षय कुमार और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्में कब देख पाएंगे आप? जानें रिलीज डेट

बॉक्स ऑफिस पर टकराईं इनकी फिल्में

लगान और गदर एक प्रेम कथा: आमिर खान की फिल्म लगान और सनी देओल की फिल्म गदर 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं और लगान तो ऑस्कर लाइब्रेरी तक भी पहुंची थी.

मोहब्बतें और मिशन कश्मीर: शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें और ऋतिक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर 27 अक्टूबर, 2000 को रिलीज हुई थी. इसमें से शाहरुख को सफलता मिली जबकि ऋतिक रोशन को असफलता का मुंह देखना पड़ा था.

डॉन और जानेमन: शाहरुख खान की फिल्म डॉन और सलमान खान की फिल्म जानेमन 20 अक्टूबर, 2006 को रिलीज हुई थी. इनमें से शाहरुख खान की फिल्म हिट और सलमान की फिल्म जानेमन फ्लॉप हो गई थी.

यह भी पढ़ें; कौन थे दीप सिद्धू? लाल किले पर भीड़ उकसाने के लग चुके हैं आरोप

ओम शांति ओम और सांवरिया: दीपिका पादुकोण ने फिल्म ओम शांति ओम से शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दीपिका का करियर ऊंचाइयों पर चला गया. वहीं फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. ये दोनों फिल्में 9 नवंबर, 2007 को रिलीज हुई थी.

कुछ-कुछ होता है और बड़े मियां छोटे मियां: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है के आगे अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो गई थी.

रईस और काबिल: शाहरुख खान की फिल्म रईस और ऋतिक रोशन एक बार फिर बॉक्स-ऑफिस पर 25 जनवरी, 2017 को टकराए थे. दोनों ही फिल्मों को सफलता मिली थी, हालांकि इस बार ऋतिक की फिल्म ने कलेक्शन थोड़ा ज्यादा किया था.

बाजीराव मस्तानी और दिलवाले: शाहरुख खान की दिलवाले और रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी का टकराव 18 दिसंबर, 2015 को रिलीज हुई थी. शाहरुख की फिल्म एवरेज थी जबकि रणवीर की फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें; मासूम से दिखने वाले ये 3 बच्चे आज हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, क्या आपने पहचाना कौन हैं ये?