फराह नाज (Farah naaz) 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी और अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. फराह नाज ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. उन्होंने उस दौर के बड़े स्टार्स ऋषि कपूर, संजय दत्त, अनिल कपूर, मिथुन, गोविंदा, आमिर खान के साथ काम किया. उन दिनों उनकी खूबसूरती और उनके काम के अलावा उनके गुस्से की भी काफी चर्चा होती थी. अपनी अदाओं से वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फराह एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आर माधवन से क्यों मांगा था काम? रॉकेट्री में फीस भी ना ली!

यश चोपड़ा ने फराह को पहला ब्रेक फिल्म ‘फासले’ (1985) में दिया था, लेकिन तभी फराह और यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा के बीच झगड़ा हो गया. ..यही नहीं फराह ने फिल्म ‘कसम वर्दी की’ सेट पर एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी. बाद में फराह ने बताया कि “चंकी हमेशा ‘आई एम द मैन’ कह गंदे मजाक करते थे. कहा जाता है कि फराह ने एक पार्टी में प्रोड्यूसर को थप्पड़ जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: Aashiq Hoon Full Lyrics: आशिक हूं गाने का फुल लिरिक्स क्या है?

पर्सनल लाइफ की बात करें तो फराह ने करियर के पीक पर फिल्में छोड़ दी और शादी कर ली. फराह ने बिंदू दारा सिंह से शादी की थी. बिंदू जब फिल्मों में आने के लिए हाथ पैर मार रहे थे, तब फराह एक जानी मानी हीरोइन थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की, लेकिन 6 साल बाद ही दोनों अलग हो गए. कहा जाता है कि बिंदू का परिवार नहीं चाहता था कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम करें.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ऐसी 6 फिल्में जो रहीं सुपर फ्लॉप लेकिन इनके गाने हुए Super Hit

View this post on Instagram

A post shared by Farha Naaz (@iamfarhanaaz)

बिंदू से अलग होने कुछ साल बाद फराह ने एक्टर सुमीत सहगल से शादी कर ली और बिंदू ने एक रूसी मॉडल से शादी कर ली. इस शादी से वह खुश है. मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं. लुक में वह पहले से काफी बदल गई हैं. फैंस उनकी लेटेस्ट फोटो देखकर उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं. कई लोगों को फराह का ये नया लुक बेहद पसंद आ रहा है.