बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी पकड़ में दर्शक नहीं आ पाए, क्योंकि दर्शकों को वो फिल्में अच्छी नहीं लगीं लेकिन उन फिल्मों के गानों ने उन्हें बांध दिया. कुछ ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं लेकिन उन फिल्मों के गानों को आज भी लोग अपनी प्लेलिस्ट में रखते हैं. फिल्में फ्लॉप हुईं क्योंकि फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आईं लेकिन उनके गाने सुपरहिट हुए. आज हम आपको ऐसी ही फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट बताएंगे जिनके गाने सुपरहिट हुए.

यह भी पढ़ें: करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सब ठीक है? तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इन फ्लॉप फिल्मों के गाने हुए सुपरहिट

1. करीब (Kareeb)

साल 1997 में आई फिल्म करीब में बॉबी देओल और नेहा नजर आए थे. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी लेकिन इस फिल्म के ‘चोरी- चोरी जब नजरें मिलीं’ और ‘चुरा लो ना दिल मेरा सनम’ गाने आज भी लोगों को पसंद हैं. लोग इन गानों को अपनी रोमांटिक सॉन्ग के प्लेलिस्ट में रखते हैं.

2. झनकार बीट्स (Jhankar Beats)

साल 2003 में आई फिल्म झंकार बीट्स में भाई-बहन के प्यार को दिखाया है. फिल्म मल्टीस्टारर थी लेकिन बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म के गाने ‘तू आशिकी है’ और ‘सुनो ना’ आज भी लोग पसंद करते हैं और इसे प्लेलिस्ट में लोग रखते भी हैं.

3. यादें (Yaadien)

साल 2001 में आई फिल्म यादें में जैकी श्रॉफ, ऋतिक रोशन और करीना कपूर नजर आए. फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इस फिल्म के गाने हिट थे खासकर ‘एली रे एली’ काफी पॉपुलर हआ था.

4. अनवर (Anvar)

साल 2006 में आई फिल्म अनवर सुपर फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में है. मगर फिल्म के दो गाने ‘मौला मेरे’ और ‘तोसे नैना लागे’ सुपरहिट हुए. लोग आज भी लोग इन गानों को सुनते हैं.

5. सांवरिया (Sanwariya)

साल 2007 में आई फिल्म सांवरिया से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था. फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप हुई थी लेकिन फिल्म के सभी गाने आज भी सुपरहिट हैं. फिल्म के गाने के गाने ‘सांवरिया’, ‘जब से तेरे नैना’ और ‘माशाअल्लाह’ आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में रहते हैं.

6. जहर (Zeher)

साल 2006 में आई फिल्म जहर इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी स्टारर फिल्म थी. फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई लेकिन फिल्म के गाने हिट हुए थे. ‘जाने जां’, ‘वो लम्हे’ और ‘ऐ बेखबर’ गाने सुपरहिट रहे.