Box Office Flops Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गईं. लेकिन जब इन फिल्मों का सिक्वल बनाया गया तो वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. बॉलीवुड फिल्मों को ऑडियंस काफी पसंद करती है लेकिन उसके सिक्वल को इन्होंने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है. उन फिल्मों के पहले पार्ट को जितना प्यार मिला था उसके दूसरे पार्ट को उन्हीं दर्शकों ने पूरी तरह से नाकार दिया. उन सुपरहिट फिल्मों का सिक्वल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.
यह भी पढ़ें: Box Office पर 50s में एक एक्टर की फीस थी 1 लाख रुपये, आज के समय में करीब 90 Crores Value
बॉलीवुड की 5 फिल्में पूरी तरह रहीं Box Office Flops
हंगामा (Hungama)
साल 2003 में आई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म हंगामा सुपरहिट फिल्म थी. इसमें परेश रावल, रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासनी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने काम किया था. साल 2021 में ही फिल्म हंगामा-2 आई जो सुपरफ्लॉप रही. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.
एक विलेन (Ek Villain)
साल 2014 में आई मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन सुपरहिट फिल्म थी. इसके गाने भी सुपरहिट ही रहे जिसमें श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख मुख्य रोल में थे. इस फिल्म का सिक्वल Ek Villain Returns साल 2022 में आई जो बुरी तरह से फ्लॉप रही. फिल्म में कई सितारे थे लेकिन कोई काम नहीं आया और फिल्म फ्लॉप हो गई.
बंटी और बबली (Bunty aur Babli)
साल 2005 में आई शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म बंटी और बबली सुपरहिट थी. जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का काम लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म का सिक्वल बंटी और बबली 2 आई जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी रहे लेकिन ये फिल्म सुपरफ्लॉप हुई.
यह भी पढ़ें: Box Office पर 5 सुपरस्टार 6 और 12 सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान
वेलकम (Welcome)
साल 2007 में आई फिल्म वेलकम का निर्देशन अनीस बाजमी ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और मल्लिका शेरावत मुख्य रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गाने भी हिट रहे. लेकिन इसका सिक्वल साल 2015 में बनी जिसका नाम फिल्म Welcome Back थी और वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
लव आज कल (Love Aaj Kal)
साल 2009 में आई इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल आई जिसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान मुख्य रोल में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और आज भी पसंद की जाती है. लेकिन इस फिल्म का सिक्वल साल 2019 में आया जिसे इम्तियाज अली ने ही बनाया. फिल्म लव आजकल 2 में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
यह भी पढ़ें: Box Office पर इन बिजनेस फिल्मों ने मचाया था धमाल, सीख सकते हैं आप भी बिजनेस