12th Fail Box Office Collection Day 24: अगर कोई UPSC की तैयारी कर रहा है लेकिन उसका मन नहीं लग रहा. तो उन्हें फिल्म 12वीं फेल देखना चाहिए क्योंकि इसे देखने के बाद आपका मन एक बार फिर अपने लक्ष्य पर आ जाएगा. जब विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) का निर्देशन हो और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जैसा अभिनय हो तो आपको फिल्म का कॉन्सेप्ट और भी अच्छे से समझ आ सकता है. फिल्म 12वीं फेल आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है और इस फिल्म को आप सभी को एक बार देखना चाहिए. चलिए आपको फिल्म 12वीं फेल की अब तक की कमाई के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Rule: 4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा!
फिल्म 12वीं फेल की कमाई कितनी हुई? (12th Fail Box Office Collection Day 24)
विक्रांत मैसी कितने कमाल के एक्टर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है और उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन कई बार दिया है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 12वीं फेल ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 3.50 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवे दिन 1.60 करोड़, छठवें दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 1.30 करोड़, 9वें दिन करोड़, 10वें दिन 3 करोड़, 11वें दिन 1.50 करोड़, 12वें दिन 53 लाख, 13वें दिन 1.46 लाख, 14वें दिन 57 लाख, 15वें दिन 68 लाख. 16वें दिन 1.42 करोड़, 17वें दिन 60 लाख, 18वें दिन 1.8 करोड़, 19वें दिन 1.7 करोड़, 20वें दिन 95 लाख, 21वें दिन 90 लाख, 22वें दिन 95 लाख, 23वें 1.55 करोड़ और 24वें दिन 70 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 23 दिनों में 39.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Most Viewed Indian Trailers: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 भारतीय वीडियो, देखें लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में मध्यप्रदेश के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा की एक्टिंग इस कदर उतारी है वो खुद देखकर हैरान रह गए. बचपन में मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हुए थे और उसके बाद वो आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते हैं उस पूरे संघर्ष की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने कैसे उन्हें UPSC क्रैक करने के लिए प्रेरित किया था, वादा लिया था. फिल्म की इस कहानी को लोगों ने पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Prasad list: छठ पूजा में इन 5 चीजों का लगता है भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट