12th Fail Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्में हमेशा पसंद की जाती हैं. उन्होंने ऐसी फिल्म को निर्देशित किया है जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक है. कई ऑडिशन्स करने के बाद उन्होंने मनोज शर्मा के रोल के लिए विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को साइन किया. फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने जान डाल दी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचा दिया. फिल्म 12वीं फेल ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Animal’ से पहले Burj Khalifa पर बॉलीवुड की ये फिल्में छाईं, देखें पूरी लिस्ट
फिल्म 12वीं फेल ने कितनी कमाई की? (12th Fail Box Office Collection Day 23)
विक्रांत मैसी कितने कमाल के एक्टर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है और उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन कई बार दिया है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 12वीं फेल ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 3.50 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवे दिन 1.60 करोड़, छठवें दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 1.30 करोड़, 9वें दिन करोड़, 10वें दिन 3 करोड़, 11वें दिन 1.50 करोड़, 12वें दिन 53 लाख, 13वें दिन 1.46 लाख, 14वें दिन 57 लाख, 15वें दिन 68 लाख. 16वें दिन 1.42 करोड़, 17वें दिन 60 लाख, 18वें दिन 1.8 करोड़, 19वें दिन 1.7 करोड़, 20वें दिन 95 लाख, 21वें दिन 90 लाख, 22वें दिन 95 लाख और 23वें 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 23 दिनों में 38.40 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Most Viewed Indian Trailers: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 भारतीय वीडियो, देखें लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में मध्यप्रदेश के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा की एक्टिंग इस कदर उतारी है वो खुद देखकर हैरान रह गए. बचपन में मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हुए थे और उसके बाद वो आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते हैं उस पूरे संघर्ष की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने कैसे उन्हें UPSC क्रैक करने के लिए प्रेरित किया था, वादा लिया था. फिल्म की इस कहानी को लोगों ने पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Happy Mens Day Wish 2023: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस? भेजें इस दिन की शुभकामनाएं