एक दौर था जब फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना कई दिनों के बाद पता चलता था मगर आज के दौर में तीन दिन या 7 दिन के Box Office Collection को लेकर ये बता दिया जाता है कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप हुई. कुछ फिल्में वर्ल्डवाइड इतना बिजनेस करती हैं कि एक या रिकॉर्ड तैयार कर देती हैं. भारतीय सिनेमा (Indian Movies) में सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं आप?

यह भी पढ़ें: पापा शाहरुख के Pathaan लुक पर सुहाना खान का रिएक्शन, बोलीं- आप 56 साल के हो

सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन वाली भारतीय फिल्में

1. दंगल (Dangal)

साल 2016 में आई निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म दंगल भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक थी. आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी ये फिल्म कमाल कर गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 2023 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

2. बाहुबली 2 (Bahubali 2)

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

साल 20107 में आई निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली का दूसरा पार्ट भी बाहुबली ही थी. फिल्म में प्रभास, राणा दुग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्मण जैसे बेहतरीन कलाकार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 1810 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

3. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

साल 2016 में आई निर्देशक कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य किरदार में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 910 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

4. सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)

View this post on Instagram

A post shared by Secret Superstar (@secretsuperstr)

साल 2017 में आई निर्देशक अवैत चंदन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान, जायरा वसीम, महर विज जैसे कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 858 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

5. पीके (PK)

साल 2014 में आई निर्देशक राज कुमार हिरानी की फिल्म पीके कमाल की फिल्म थी. आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी स्टारर ये फिल्म काफी पॉपुलर हुी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 743 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

6. 2.0

साल 2018 में आई रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. ये फिल्म रोबोट का सीक्वल थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 648 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

7. संजू (Sanju)

साल 2018 में आई निर्देशक राज कुमार हिरानी की फिल्म संजू असल में एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी. संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था, उनके अलावा फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर जैसे किरदार शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 585 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.