बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) बॉलीवुड के लेजेंड सिंगर में से एक थे. उन्होंने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है. उनके निधन से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान हुआ है. यही वजह है कि बप्पी लहरी के जाने से पूरा बॉलीवुड सदमें में है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है.

बप्पी दा ने साल 1985 में फिल्म ‘शराबी’ के लिए बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उन्होंने ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ शामिल हैं. बप्पी दा ने भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.

लता मंगेशकर के साथ बप्पी दा. उनकी गोद में बैठे हुए.

बप्पी दा लता मंगेश्कर को मां कह कर बुलाते थे. उन्हें वह सरस्वती मां के रूप में पूजते थे.

किशोर दा और आशा भोंसले के साथ बप्पी दा की तस्वीर

बप्पी लाहिरी अपने मामा के साथ

बप्पी लहरी अपनी पत्नी चित्रानी के साथ

किशोर कुमार और उनके बेटे अमित कुमार के साथ बप्पी दा.

अभिनेता अमरिश पुरी के साथ बप्पी लाहिरी की पुरानी फोटो.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बप्पी दा गाना गाते हुए.

अपने माता पिता के साथ बप्पी लाहिरी.

बप्पी लाहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अप्रैल में बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था. डॉक्टर ने बताया कि उनकी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हुई है.