बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिल्म इंडसट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. 25 जून, 1992 को उनकी पहली फिल्म दीवाना (Deewana) रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर शुरुआत किए थे लेकिन आज 30 सालों के बाद उन्हें बॉलीवुड का किंग या बादशाह बुलाया जाता है तो ये उनकी मेहनत और अभिनय का जादू ही है.

शाहरुख खान ने इन सालों में बहुत एस उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन कामयाबी का स्वाद भी भरपूर चखा है. अगर आप शाहरुख के बड़े फैन हैं तो इन उनकी बेस्ट ये 10 फिल्में तो जरूर देखे होंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, जारी हुआ ‘पठान’ का फर्स्ट लुक

शाहरुख खान की 10 बेस्ट फिल्में

30 सालों में शाहरुख खान ने अपना प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज शुरू किया, जिसमें भी कई हिट फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. 30 सालों में शाहरुख खान ने बॉलीवुड में लगभग 110 फिल्मों में काम किया है लेकिन यहां हम आपको उनकी सबसे बेस्ट 10 फिल्मों की लिस्ट बताएंगे.

यह भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस थी बॉलीवुड की सुपरस्टार, बेटी उससे भी बड़ी स्टार, पहचाना?

1. बाजीगर (Baziger)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बाजीगर (1993) में शाहरुख वाले किरदार को सलमान खान के लिए बनाया गया था लेकिन सलमान ने फिल्म करने से मना किया. शाहरुख ने फिल्म की और बेस्ट निगेटिव एक्टर का अवॉर्ड ले गए. फिल्म सुपरहिट हुई थी और गाने या डायलॉग्स तो आज भी लोगों को याद है.

2. डर (Darr)

साल 1993 में आई फिल्म डर को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. फिल्म के लिए पहले आमिर खान को चुना गया था लेकिन उन्होंने निगेटिव किरदार को करने से मना किया और शाहरुख नये-नये आए थे तो उन्होंने ये रोल स्वीकार किया. फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई और लोगों ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया.

3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) ने शाहरुख खान के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था. फिल्म में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज आदित्य चोपड़ा ने इस अंदाज में दिखाया कि लोग राज के किरदार में शाहरुख के फैन बन गए. ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेस्ट फिल्मों में एक है और आज भी लोग इसके डायलॉग्स कॉपी करते हैं. कई अवॉर्ड्स मिले इस फिल्म के हर किरदार को और यहीं से शाहरुख-काजोल की जोड़ी फेमस हो गई.

4. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

साल 1998 में आई करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में दोस्ती और प्यार की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी का लव ट्रायएंगल देखने को मिला.

5. दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai)

साल 1997 में आई यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल तो पागल है के लिए शाहरुख खान को कई अवॉर्ड्स मिले. फिल्म में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के साथ उनका लव ट्रायएंगल देखने को मिला. फिल्म सुपरहिट थी और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.

6. देवदास (Devdaas)

साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास में शाहरुख लीड एक्टर थे. उनका अभिनय हमेशा की तरह जबरदस्त था और उसमें ऐश्वर्या राय (पारो) और माधुरी दीक्षित (चंद्रमुखी) के अभिनय ने चार चांद लगाया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी और अलग-अलग कैटेगरी को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.

7. कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho)

साल 2003 में आई करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान को मरते दिखाया गया था. फैंस को इसका क्लाइमैक्स पसंद नहीं आया लेकिन इसये फिल्म शाहरुख के बेस्ट अभिनय के लिए फेमस है. फिल्म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में थे.

8. वीर जार (Veer Zaara)

साल 2004 में यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर जारा शाहरुख की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. फिल्म में शरहद पार की लड़की से प्यार होने की दास्तां और उनके मिलने-बिछड़ने की कहानी को दिखाया गया है. प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के अभिनय से सजी इस फिल्म को आज भी पसंद की जाती है और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

9. माई नेम इज खान (My Name is Khan)

साल 2010 में आई माई नेम इज खान को करण जौहर ने डायरेक्ट की थी. फिल्म में शाहरुख ने अपने जोन से हटकर किरदार निभाया जिसे फैंस ने अपनाया. फिल्म सुपरहिट हुई और लोगों ने शाहरुख-काजोल के प्योर प्यार को बहुत ही अच्छे से समझा.

10. चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

साल 2013 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख का एक्शन, रोमांटिक और कॉमिक किरदार देखने को मिला. दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी बहुत जबरदस्त लगी और फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब कमाई की.

बता दें, इन फिल्मों के अलावा शाहरुख खान ने कोयला, करण अर्जुन, स्वदेश, कभी खुशी कभी गम, ओम शांति ओम, मैं हूं ना, डॉन, डॉन-2, दिल से, बादशाह, परदेस, चक दे इंडिया, चलते-चलते, यस बॉस, चाहत, रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.