Google ने एक नया डूडल बनाया है. जब भी किसी की जयंती या पुण्यतिथी आती है तो लोग अपने-अपने अंदाज में उसे सेलिब्रेट करते हैं. गूगल भी खास अंदाज में डूडल बनाकर उन्हें याद करता है. इसी कड़ी में आज यानि 19 जुलाई को गूगल ने मलयालम भाषा में लिखने वाली मशहूर कवि बालमणि अम्मा को अपना डूडल समर्पित किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस डूडल को आर्टिस्ट देविका रामचंद्रन ने बनाया है. गौरतलब है कि बालमणि अम्मा को मलयालम साहित्य की दादी के नाम से भी लोग जानते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे Oscar Sala? जिनके लिए गूगल ने बनाया Doodle

ये तो हम सब जानते हैं कि कवि भले ही इस दुनिया से चले जाएं. लेकिन, उनकी रचनाएं उन्हें हमेशा के लिए अमर कर जाते हैं. लोग उनकी कविताओं-कहानियों के जरिए अक्सर उन्हें याद करते हैं. इसी कड़ी में आज मशहूर मलयालम कवि बालमणि अम्मा की 113वीं जयंती है. लिहाजा, गूगल ने आज का अपना डूडल उन्हें समपर्ति किया है. गूगल ने खास अंदाज में उनकी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो एक घर के बाहर कुछ लिखते हुए नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: KGF ने Bhojpuri में तोड़े रिकॉर्ड, यूट्यूब पर मिले बंपर व्यूज

कौन थीं बालमणि अम्मा?

गौरतलब है कि केरल के त्रिशूर जिले में जन्मी बालमणि अम्मा ने कोई औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं की थी. इसके बावजूद वो महान कवियित्री बनीं. बालमणि के मामा कवि थे. उनके पास किताबों का अच्छा-खासा कलेक्शन था. इसी के सहारे बालमणि को कवि बनने में मदद मिली. हालांकि, 19 साल की उम्र में बालमणि अम्मा की शादी हो गई.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं Google पर सर्च करती हैं ये 4 चीजें, पति रहें चौकन्ने!

बालमणि अम्मा के तकरीबन 20 से ज्यादा गद्द और अनुपाद प्रकाशित हुए हैं. उन्हें भारत का तीसरा सर्वोच्चा नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण सम्मान भी मिला है. इसके अलावा उन्हें सरस्वती सम्मान और साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.