रीट 2022 (REET 2022) एग्जाम क्रैक करना कई उम्मीदवारों के लिए चुनौती हो सकती है क्योंकि इस साल आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण कंपटीशन बहुत मुश्किल हो गया है. इस बार कुल 15,66,992 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें से 13,65,831 उम्मीदवार राजस्थान के मूल निवासी हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक आरईईटी परीक्षा के माध्यम से लगभग 46,500 पदों को भरा जाएगा. अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप शानदार तरीके से परीक्षा पास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी ढूंढने वाले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जल्द मिलेगी अच्छी जाॅब!

रीट 2022 (REET 2022) परीक्षा दो लेवल में आयोजित की जाएगी. प्राइमरी लेवल कक्षा (एक से पांचवीं के लिए) और अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से 8 वीं के लिए). प्राइमरी लेवल की शिक्षक परीक्षा में एक-एक नंबर के 150 सवाल का सामना करना पड़ेगा. गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए उम्मीदवार जरूरी टॉपिक्स का रिवीजन करें.

उम्मीदवारों को उन सेक्शन के लिए उचित समय देना होगा जो आपकी स्ट्रेंथ है. कोशिश करें कि किसी भी सवाल को हल करते समय उसे 1 मिनट से ज्यादा नहीं दें. किसी विशेष सवाल में फंसने के बजाय दूसरे सवालों की तरफ बढ़े. उम्मीदवारों को परीक्षा देते समय टाइम का विशेष ध्यान रखना है.

यह भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2022: जेएसएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ये रही डिटेल्स

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें, ताकि मेन एग्जाम में आपकी स्पीड बन सके. रीट पेपर 1 प्राथमिक स्तर और पेपर 2 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए है. पेपर 1 और पेपर 2 के पिछले साल के पेपर का अलग-अलग अभ्यास जरूर करें.

यह भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2022: एनएचएआई ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधूरे सवाल पढ़ने और अंततः गलत जवाब देने की गलती से बचें. सवालों को पहले ध्यान से पढ़ें और समझे कि क्या पूछा गया है.

फोटो के साथ एडमिट कार्ड और उसकी फोटो कॉपी के साथ मूल आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान आपको एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के टाइम को भी ध्यान में रखें.

यह भी पढ़ें: APSSB CGL Exam 2022: ग्रुप सी के कई पदों पर होगा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा से पहले खुद पर ज्यादा जोर न दें. आराम करें और शांत रहे. अगर आप शांत मन से परीक्षा देंगे तो आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो सकते हैं. याद रखें कि लास्ट टाइम की तैयारी में डीप स्टडी शामिल नहीं है. आपको सिर्फ उन सभी जरूरी सब्जेक्ट पर ब्रश करने की जरूरत है जो निश्चित रूप से इस परीक्षा को आसानी से पास करने में आपकी सहायता कर सकते हैं.