वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) द्वारा वीआईटीईईई रिजल्ट (VITEEE Result 2022) की तारीख घोषित कर दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नतीजे कल यानी 8 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी से अपने नंबर देख सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम 2022 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UGC NET Exam: यूजीसी नेट एग्जाम के जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

टीवी 9 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार VITEEE 2022 काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. काउंसलिंग की प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी. काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉट किया जाएगा. काउंसलिंग के लिए वीआईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: PSEB Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

कैसे चेक कर सकेंगे VITEEE Result 2022

1. सबसे पहले परीक्षा देने वाले छात्रों को viteee.vit.ac.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर देना है.

3. अब आपको लॉगिन करने के लिए मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

यह भी पढ़ें: क्या है Pariksha Sangam portal? CBSE के छात्र इसके बारे में सबकुछ जानें

4. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5. आप चाहे तो भविष्य के लिए अपने स्कोर का एक प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022: यहां चेक करें सीबीएसई क्लास 10वीं का रिजल्ट

बता दें कि VITEEE प्रवेश परीक्षा 2022 दो ग्रुप एमपीसीईए और बीपीसीईए में आयोजित की गई थी. वीआईटीईईई परीक्षा हर साल वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. काउंसलिंग के दौरान योग्य उम्मीदवारों को एक कार्यक्रम का चयन करना होगा. पूरी फीस के भुगतान के बाद कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

वीआईटी रिजल्ट 8 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बता दें कि VITEEE परीक्षा 17 जून से 25 जून 2022 तक चली थी. कोरोना के नियमों के तहत परीक्षा आयोजित की गई थी.