उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस के अलावा कॉपी, पेंसिल के लिए अतरिक्त पैसे देगी. सरकार की घोषणाओं के मुताबिक, इसके लिए इसी शैक्षणिक सत्र में प्रति छात्र 100 रुपये DBT के जरिए दिए जाएंगे. यानी अब 1100 के स्थान पर 1200 रुपये देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को योगी सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः 1st August: अगस्त की पहली तारीख से बदल जाएंगे कई नियम, आपका जानना है जरूरी

आपको बता दें, यूपी सरकार अब तक प्रत्येक साल दो जोड़ी स्कूल ड्रेस के लिए 600 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये देती थी. जिसे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता था. लेकिन अब 100 रुपये कॉपी और पेंसिंल के लिए भी दिये जाएंगे. इस प्रस्ताव से प्रदेश के 1.91 करोड़ बच्चों को फायदा मिलेगा.

सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, बच्चों को अब 4 कॉपी, दो पेन, दो पेंसिल और दो रबड़ और दो शार्पनर खरीदने के लिए 100 रुपये दिये जाएंगे. 2022-23 में सरकार ने 166 करोड़ रुपये की व्यवस्था बच्चों के स्टेशनरी के लिए की है. जबकि ड्रेस और अन्य चीजों के लिए 2200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways अब नहीं देगी किसी टिकट पर रियायत!

सरकार का मानना है कि, स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को एक साथ ही सभी सुविधाएं मिलने से स्थानीय स्तर पर बाजार विकसित होगा, जिसके फलस्वरुप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद जानें रामनाथ कोविंद का नया पता

बता दें, मौजूदा समय में कक्षा एक से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनीफॉर्म केंद्र और राज्य सरकार के बजट से और जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग राज्य सरकार के बजट से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है.