यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result) का करीब 47 लाख छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जल्दी जारी करेगा. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यूपी बोर्ड नतीजे 15 जून तक जारी कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट तक पास रखें ये कागजात, नहीं तो होगी मुश्किल

आजतक के अनुसार, यूपी बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकता हैं. उन्होंने कहा है कि रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे. अधिकारी ने छात्रों से कहा है कि आधिकारिक नोटिस का इंतजार करें और छात्रों को घबराना नहीं चाहिए. इसका मतलब यह है कि रिजल्ट जारी करने से पहले यूपी बोर्ड डेट और टाइम का नोटिस जारी कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें: HBSE 10th, 12th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

इतने मार्क्स आए तो हो जाएंगे पास

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट, रिपीट या फेल घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kerala 10th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

कहां होगा रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: WB 12th Result 2022 Toppers List: यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 10th, 12th Results 2022: कैसे चेक करेंगे रिजल्ट

1. सबसे पहले यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.

2.इसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022’ या ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022’.

3.अब अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.