उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और इंटरमीडिएट (12वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा भी 27 अगस्त को होगी. लेकिन यह दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी.

 यह भी पढ़ें: CHSE Odisha 12th Result: ओडिशा 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा जनपद मुख्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से निर्धारित केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए निर्देशित किया गया है कि एग्जाम के दौरान शिक्षक, केंद्र व्यवस्थापक और कर्मचारियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों की एंट्री वर्जित रहेगी.

 यह भी पढ़ें: DRDO Vacancy 2022: ITI पास के लिए डीआरडीओ ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट और 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डीआईओएस परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे. स्टूडेंट परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: UP BEd 2022: इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन, जानें काउंसलिंग की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश जारी किया है.जिन उम्मीदवारों को इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा देनी है. वे स्टूडेंट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरक्त पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे बस राउटर की व्यवस्था रहेगी.

 यह भी पढ़ें: UP BEd Result 2022: यहां देखें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर्स की लिस्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नए बदलाब को लेकर 4 दिन पहले ही अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है. जो स्टूडेंट अपना पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भर रहे हैं. उन्‍हें अपने आधार के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.