यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम (UP BEd Result 2022), रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है. यूपी बीएड एंट्रेंस में (UP Bed entrance results) में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंकों के साथ टॉप किया है. प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया है. टॉपर लिस्ट में इस बार लड़कियां आगे रही. इसमें टॉप 10 में छह लड़कियां और चार लड़के हैं.

यह भी पढ़ें: CUET 2022 Exam Postponed: सीयूईटी यूजी की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम

गौरतलब है कि पिछले साल टॉप 10 में एक भी महिला उम्मीदवार जगह नहीं बना पाई थी. इस बार टॉप 10 अभ्यर्थियों में शीर्ष 9 कला संकाय (Arts) से हैं. वहीं 10वीं  रैंक कॉमर्स के विद्यार्थी को मिली है. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के साथ बीएड के पेपर-1 और पेपर-2 दोनों की आंसर-की भी जारी की गई है.

यह भी पढ़े: BPSC 66th Final Result 2022: बिहार बीपीएससी 66वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP BEd Topper List 2022 : बीएड टॉपर्स की लिस्ट

रैंक-1 – रागिनी यादव – प्रयागराज, 359.666 मार्क्स 

रैंक-2 – नीतू देवी, प्रयागराज, 358 मार्क्स 

रैंक-3 – अभय कुमार गुप्ता, प्रयागराज, 349.333 मार्क्स 

रैंक-4 – विश्वेन्द्र सिंह, आगरा, 348 मार्क्स 

रैंक-5 – राधा पटेल, वाराणासी, 346.667 मार्क्स 

रैंक-6 – पूजा रानी, अलीगढ़, 346.334 मार्क्स 

रैंक-7 – नंदिनी पटेल , वाराणसी, 344 मार्क्स 

रैंक-8 – संजीदा मलिक, आगरा, 342 मार्क्स 

रैंक-9 – परमानंद नागर, जौनपुर, 341.334 मार्क्स 

रैंक-10 – पवन कुमार, अलीगढ़, 341.333  मार्क्स

यह भी पढ़े: UP BEd Result 2022: यूपी BEd एंट्रेंस के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने 6 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. ‘लाइव हिंदुस्तान’ की खबर के अनुसार- इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था. पहले पेपर में 615602 और दूसरे में 615778 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़े: UP BEd 2022: इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन, जानें काउंसलिंग की प्रक्रिया

दोनों पेपर में कुल 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यानी कि परीक्षा में 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. अब इन परिणामों के आधार पर राज्य के 19 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अभ्यार्थियों को बीएड कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा. जल्द ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.