Bihar Board Exam Registration: बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम (Bihar Intermediate Exam) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट का ऐलान कर दिया है. बिहार बोर्ड ने छात्रों को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को 30 नवंबर 2022 तक इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम-2024 (सत्र 2022-24) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: CGBSE Practical Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की जारी, ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड की ओर से तारीख की घोषणा
बिहार बोर्ड ने अपने ट्वीट में आगे जानकारी दी है कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2022-24) के लिए राज्य के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 11वीं क्लास में पढ़ रहे छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा तारीख की घोषणा की गई है.इसके तहत OFSS से कवर्ड शिक्षण संस्थान (Covered Educational Institute) और OFSS से विमुक्त शिक्षण संस्थान (Free Educational Institute) में नामांकित नियमित छात्र और सभी संस्थानों के स्वतंत्र छात्र का रजिस्ट्रेशन शिक्षण संस्थानों के प्रधानों द्वारा किया जाएगा”.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023: NTA जल्द जारी करेगा JEE Main 2023 की तारीख, जानें डिटेल्स
30 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
बिहार बोर्ड ने आगे जानकारी दी कि, “उक्त छात्रों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.11.2022 तक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से किया जाएगा.”
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2023 Date Sheet: इस दिन से शुरू होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
बता दें कि रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद निर्धारित एग्जाम फीस भी जमा करवाना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा. जब छात्र रजिस्ट्रेशन करवाएंगे और एग्जाम फीस देंगे तभी वो पेपर दे पाएंगे.