Rajya Sabha Bharti 2022: जो युवा इस समय सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने के लिए इंतजार कर रहे है. उनके लिए खुशखबरी है. राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) में पर्सनल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती (Recruitment) निकली है. जो युवा इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है. वह राज्यसभा सचिवालय में निकली पर्सनल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC ने 3603 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है नोटिफिकेशन, जानें डिटेल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन बाद तक है. नोटिस में कहा गया है कि आवेदन की आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि इन पदों पर भर्ती डेप्यूटेशन के आधार पर होगी.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली शाखा प्रबंधक पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए कैसे होगा आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए राज्यसभा की साइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 100 पदों को भरेगा. अभ्यर्थियों को इस पत्र को भरकर जमा करना होगा.

भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 अप्रैल है.

यह भी पढ़ें: NCC कैडेट के लिए Indian Army में स्पेशल भर्ती, जानें डिटेल

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2022.

ये है रिक्ति विवरण

विधायी/कार्यकारी/प्रोटोकॉल ऑफिसर: 12 पद.

विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 12 पद.

सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 26 पद.

सचिवालय सहायक: 27 पद.

अनुवादक: 15 पद.

पर्सनल असिस्टेंट: 15 पद.

ऑफिस वर्क असिस्टेंट: 12 पद.

सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी: 3 पद.

यह भी पढ़ें: BPSC के जरिए बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पद, जानें डिटेल

ये जरुरी होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

जानकारी कर लिए बता दें कि इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन चाहता है. उसको कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें:  बिहार में प्रोफेसर के पदों पर निकली कई भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

इस तरह करे आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राज्यसभा की आधिकारिक साइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें. बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेकेंड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, भारतीय संसद, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली- 110001.के पते पर भेज दें.

यह भी पढ़ें: AIIMS में 108 पदों में निकली भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स, जल्द करें आवेदन