QS Asia University Rankings 2023: हायर और टेक्निकल संस्थानों की क्वाक्वेरेली साइमंड्स एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 जारी की जा चुकी है. अलग-अलग पैरामीटर्स के आधार पर 760 एशियाई विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कर ये रैंकिंग जारी की गई है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, चीन (China) की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने 100 अंकों के साथ इस लिस्ट में टॉप किया है. पिछले साल नंबर एक पर रही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर इस साल खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है. इस रैंकिंग लिस्ट में भारत की सिर्फ 7 यूनिवर्सिटीज ही शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं कि एशियाई विश्वविद्यालयों की इस लिस्ट में भारतीय संस्थान किस-किस नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: CGBSE Practical Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की जारी, ऐसे करें चेक

1. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्थान पाने वाली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे पहली भारतीय यूनिवर्सिटी है. इसने 68.7 स्कोर के साथ 40वां स्थान हासिल किया.

2. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने 64.9 स्कोर हासिल किया और 46वां स्थान प्राप्त किया.

3. आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज, बैंगलोर को इस लिस्ट में 52वां स्थान मिला है. आईआईएससी बैंगलोर ने 59.4 स्कोर हासिल किया.

यह भी पढ़ें: CHO Recruitment 2022: राजस्थान में 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर

4. आईआईटीएम, चेन्नई (IITM Chennai)

एशिया यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास को 53वां स्थान मिला है. वहीं, स्कोर की बात करें तो वो 59 रहा.

5. आईआईटी खड़गपुर (IIT KGP)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को इस सूची में 61वां स्थान मिला है और इसका स्कोर 55.4 रहा.

6. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर को 66वां स्थान मिला है. वहीं इसके स्कोर की बात करें तो वो 52.4 रहा.

7. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के टॉप-10 यूनिवर्सिटी में भारतीय यूनिवर्सिटी के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी आखिरी संस्थान है. इसे 85वां स्थान मिला है. वहीं इसके स्कोर की बात करें तो वो 47.1 रहा.

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दिया जाता है? यहां जानें कुछ आसान टिप्स

8. जेएनयू (JNU)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 119वां स्थान मिला है. वहीं, इसका स्कोर 38.8 रहा.