पंजाब 12वीं बोर्ड के नतीजों का इंतजार कर रहे लगभग 3 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्र पीएसईबी (PSEB) की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं में तीनों टॉपर छात्राएं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर ने टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: असम बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

इन टॉपर्स छात्राओं ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब 12वीं बोर्ड में इस साल कुल पास प्रतिशत 96.96 प्रतिशत रहा. इसके साथ ही लड़कियों का पास प्रतिशत 97.78 प्रतिशत रहा.

पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजों में तीनों टॉपर छात्राओं ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. हालांकि इस टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों को सबसे कम उम्र के हिसाब से नंबर दिया गया है. इन छात्राओं ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट से खुश नहीं? UP Board दे रहा एक और मौका, डिटेल में जानें

ये तीन लड़कियां रही टॉपर

1. अर्शदीप कौर (तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल, लुधियाना)

2. अर्शप्रीत कौर (सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मानसा)

3. कुलविंदर कौर (जैतो फरीदकोट)

यह भी पढ़ें: IAF Agniveer Recruitment: एयरफोर्स में अप्लाई करने के लिए लगेंगे ये डॉक्युमेंट्स

एबीपी के अनुसार, पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक राज्य में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल राज्य में लगभग 3 लाख छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.